नई दिल्ली: आईसीसी ने बुधवार को टी20 बल्लेबाजी की रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल को एक स्थान का फायदा मिला है. वहीं, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. वहीं, टॉप 10 में सिर्फ दो भारतीय शामिल हैं. जबकि किसी भी भारतीय ऑलराउंडर को जगह नहीं मिली है.
केएल राहुल को हुआ फायदा
भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुधवार को जारी आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा क्रमश: 10वें और 11वें स्थान पर बने हुए हैं. ऑलराउंडर की सूची में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है. भारत ने हाल के समय में कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है.
टॉप 20 में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज
गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 20वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से 26वें पायदान पर हैं. ब्रिजटाउन में इंग्लैंड खिलाफ पांचवें और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की 17 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है.
होल्डर को हुआ फायदा
पुरुष रैंकिंग में साप्ताहिक अपडेट में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की सीरीज के अंतिम तीन मैच के प्रदर्शन पर गौर किया गया. अकील 15 स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अंतिम मैच में 30 रन पर चार विकेट सहित तीन मैच में छह विकेट चटकाए. अंतिम मैच में चार गेंद में चार विकेट सहित 27 रन पर पांच विकेट चटकाने वाले ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान तीन स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने तीन मैच में नौ विकेट हासिल किए. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डर कोटरेल (10 स्थान आगे बढ़कर 31वें पायदान पर) को भी नवीनतम रैंकिंग में फायदा हुआ है.
इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले
इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली तीन स्थान आगे बढ़कर 32वें जबकि लियाम लिविंगस्टोन 33 स्थान की लंबी छलांग के साथ 68वें पायदान पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में निकोलस पूरन आठ स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं. उन्होंने तीन मैच में 113 रन बनाए जिसमें 70 रन की पारी भी शामिल है. ब्रेंडन किंग (25 स्थान के फायदे से 58वें) और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (15 स्थान के फायदे से 60वें) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए मोईन तीन मैच में 73 रन बनाकर 30 स्थान के फायदे से 67वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इन मैच में दो विकेट भी चटकाए, जिससे वह ऑलराउंडर की सूची में ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसारंगा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
(इनपुट: भाषा)
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

