Indian Women Cricket Team: भारतीय महिला टीम शनिवार को जारी वार्षिक अपडेट के बाद आईसीसी (ICC) की महिलाओं की वनडे और टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में हाल ही में टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. इसी सीरीज के बाद दिग्गज भारतीय बॉलर झूलन गोस्वामी ने संन्यास ले लिया. वनडे सीरीज जीतते ही टीम इंडिया को रैंकिंग में फायदा हुआ है.
भारत को हुआ इतना फायदा
भारत ने वनडे रैंकिंग में एक अंक हासिल किया और उसके अब कुल 104 अंक हो गए हैं. राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को टी20 में चार अंक का फायदा हुआ और उसके अब कुल 266 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड अंतर के साथ वनडे में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि टी20 टीम रैंकिंग में भी उसने अपनी बढ़त बढाई है.
ऑस्ट्रेलिया के पास है मजबूत बढ़त
राष्ट्रमंडल खेल और विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त 48 से 51 रेटिंग अंक कर दी है, जो कि खेल के किसी भी प्रारूप में इंटरनेशनल पुरुष या महिला टीम की सबसे बड़ी बढ़त है. टी20 रैंकिंग में उसने दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड पर अपनी बढ़त 14 से 18 रेटिंग अंक कर दी है.
पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
वनडे रैकिंग में टीमों की स्थिति में हालांकि कोई बदलाव नहीं आया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन रेटिंग अंक के फायदे के साथ अपने कुल रेटिंग अंकों की संख्या 170 पर पहुंचा दी है. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (119), इंग्लैंड (116), भारत (104) और न्यूजीलैंड (101) का नंबर आता है.
दूसरे नंबर पर काबिज है इंग्लैंड
सालाना अपडेट के बाद 2018-19 के परिणामों को हटा दिया गया है जबकि 2019-20 और 2020-21 के परिणामों का महत्व 50 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह से 2021-22 के मैचों को आकलन करते समय शत प्रतिशत महत्व दिया गया है. टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 299 रेटिंग अंक हैं. उसके बाद इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नंबर आता है.
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Uttarakhand BJP in-charge seeks takedown of ‘fake evidence’ in Ankita Bhandari murder case
In his letter to the Secretary (Home), Dushyant Gautam asserted his standing as a respected social and political…

