Sports

icc revealed mens player of the month nominees for october jasprit bumrah quinton de kock rachin ravindra | World Cup 2023: वर्ल्ड कप में घातक फॉर्म के बाद इस भारतीय के लिए खुशखबरी, ICC ने किया बड़ा ऐलान



ICC Player of the Month October Nominees: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अब तक दबदबा रहा है. टीम ने लगातार ताकतवर से ताकतवर टीमों को हराकर टूर्नामेंट में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार रखा है. भारत में लगातार 8 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने के साथ ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी को ICC ने बड़ी खुशखबरी दे दी है. इस खिलाड़ी को अच्छे खेल का इनाम मिला है.
ICC ने किया ये ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने प्लेयर ऑफ द मंथ अक्टूबर के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेट किए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में घातक गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है. बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के लिए टूर्नामेंट में 3 शतक लगा चुके रचिन रवींद्र और साउथ अफ्रीका के लिए 4 शतक वर्ल्ड कप 2023 में जड़ चुके क्विंटन डी कॉक को भी चुना गया है.
— ICC (@ICC) November 7, 2023
टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. वहीं, पहले नंबर पर मोहम्मद शमी हैं. शमी ने अपनी आग उगलती गेंदों से सर 4 मैचों में ही 16 बल्लेबाजों के डंडे उखाड़े हैं. इसमें उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल जबकि एक बार 4 विकेट झटके हैं. शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे जबकि बुमराह छठे नंबर पर हैं.



Source link

You Missed

Seven dead, 16 injured as passenger train collides with goods train in Chhattisgarh
Top StoriesNov 4, 2025

छत्तीसगढ़ में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से सात लोगों की मौत, १६ घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के तहत एक घटना में कम से…

Scroll to Top