icc revealed match officials name including 2 indians Nitin Menon Javagal Srinath for aus vs sa wtc final 2025 | AUS v SA: WTC Final में ये भारतीय करेगा डेब्यू… ICC का ऐलान, चैंपियनशिप मैच में दो इंडियस की एंट्री

admin

icc revealed match officials name including 2 indians Nitin Menon Javagal Srinath for aus vs sa wtc final 2025 | AUS v SA: WTC Final में ये भारतीय करेगा डेब्यू... ICC का ऐलान, चैंपियनशिप मैच में दो इंडियस की एंट्री



Australia vs South Africa: WTC फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. भारतीय टीम इस बार फाइनल का हिस्सा नहीं है, क्योंकि वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे. यह मैच 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया इस ICC इवेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. 2023 में हुए WTC फाइनल में उसने भारत को शिकस्त देकर पहली बार यह चैंपियनशिप जीती. WTC फाइनल में दो भारतीय भी नजर आने वाले हैं, जिसमें से एक का डेब्यू होगा. दरअसल, इस आईसीसी इस फाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है, जिनमें भारत के नितिन मेनन और जवागल श्रीनाथ शामिल हैं.
ICC ने किया ये ऐलान
ICC ने 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ फाइनल के लिए मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे. इलिंगवर्थ 2021 और 2023 के फाइनल में अंपायरिंग टीम का भी हिस्सा थे. वह वर्तमान ICC अंपायर ऑफ द ईयर भी हैं, जिन्होंने 2024 में चौथी बार डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीती है. गैफनी ने पिछले साल ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप फाइनल में इलिंगवर्थ के साथ मिलकर काम किया था और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 फाइनल में भी अंपायरिंग की थी.
— ICC (@ICC) May 23, 2025
दो भारतीय शामिल, एक का डेब्यू…
भारत के नितिन मेनन को मैच के लिए चौथे अंपायर के रूप में नामित किया गया है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना डेब्यू करेंगे. इससे पहले उन्होंने 2021 में ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए टीवी अंपायर के रूप में काम कर चुके हैं. इस मैच की देखरेख अनुभवी भारतीय मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ करेंगे. यह पूर्व तेज गेंदबाज के लिए एक और बड़ा टास्क होगा, जिनके संन्यास के बाद के करियर ने उन्हें खेल में सबसे अनुभवी और भरोसेमंद मैच ऑफिशियल्स में से एक बना दिया है.
इतिहास रचने को तैयार ये अंपायर
इलिंगवर्थ तीनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका निभाकर टेस्ट में इतिहास रचेंगे. इंग्लैंड के ही रिचर्ड केटलबोरो को भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC 2021 फाइनल में यही भूमिका निभाने के बाद टीवी अंपायर नियुक्त किया गया है. उन्होंने पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी सहित कई प्रमुख ICC आयोजनों के फाइनल में अंपायरिंग की है.
ICC चेयरमैन ने जाहिर की खुशी
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी नियुक्त अधिकारियों के अनुभव और योग्यता की सराहना की और उनके प्रदर्शन पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ‘हमें लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की एक अनुभवी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम सभी मैचों के लिए सबसे योग्य और योग्य ऑफिशियल्स का चयन करने का प्रयास करते हैं, और हमें विश्वास है कि वे सराहनीय प्रदर्शन करेंगे. आईसीसी की ओर से, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे इस असाइनमेंट का आनंद लेंगे.’



Source link