Sports

ICC predicts Team India Playing 11 for against pakistan T20 World Cup 2022 | T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही ICC ने इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया बाहर, चुनी ये खास प्लेइंग 11



Team India Playing 11 By ICC: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो गई है. वहीं, सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी. इन सब के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सभी टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 
इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों को किया बाहर 
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin), दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में शामिल नहीं किया गया है. आईसीसी द्वारा चुनी गई इस प्लेइंग 11 ने हर किसी को हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मौका मिला है. 
ICC ने इन खिलाड़ियों को दी जगह 
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा और केएल राहुल को बतौर ओपनर शामिल किया है. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली को जगह दी गई है. वहीं, चौथे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. पांचवें नंबर पर आईसीसी ने हार्दिक पांड्या और बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को जगह दी है. 
इन टॉप गेंदबाजों को किया शामिल 
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 में बतौर गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को शामिल किया है. वहीं दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) अपनी जगह नहीं बना सके हैं. 
ICC की संभावित भारतीय 11 :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top