नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मंगलवार को नवंबर माह के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया. महिला वर्ग में इस सूची में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज के साथ पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर शामिल है.
टी20 वर्ल्ड कप में किया अच्छा प्रदर्शन
नवंबर के महीने का नामांकन यूएई में हुए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के मैचों सहित सभी प्रारूपों में प्रदर्शन के आधार पर है. आईसीसी की एक स्वतंत्र मतदान अकादमी और दुनियाभर के प्रशंसक विजेताओं का फैसला करने के लिए मतदान कर सकते हैं, जिसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. प्रशंसकों को रविवार तक मत डालने के लिए आमंत्रित किया गया है.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे वॉर्नर
वार्नर टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय की चार पारियों में उन्होंने 69.66 के औसत और 151.44 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए. उनके यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) सीरीज के पहले मैच में 133 और 91 रन की पारी खेली. वह इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे.
साउदी का प्रदर्शन
साउदी ने सबसे छोटे प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के तुरंत बाद कानपुर में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी सीरीज के शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाए. यह मैच ड्रॉ पर छूटा. उन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान नवंबर में खेले गए मैचों में सात विकेट विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई. महिलाओं के वर्ग में बांग्लादेश की नाहिदा ने इस दौरान चार एकदिवसीय में 13 विकेट झटके और महज 2.22 रन प्रति ओवर खर्च किए. अनम ने भी नवंबर में 13 विकेट लिये और तीन रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च किए.
वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर मैथ्यूज को दूसरी बार नामांकन मिला है. उन्होंने इससे पहले जुलाई में अपनी कप्तान स्टेफनी टेलर के साथ नामांकन हासिल किया था. उन्होंने नवंबर में चार वनडे मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाए और 13.11 की औसत से नौ विकेट हासिल किए.
Haryana sub-inspector beaten to death outside his house in Hisar
CHANDIGARH: In a shocking incident, Sub-Inspector of Haryana Police Ramesh Kumar was brutally beaten to death with bricks…

