ICC New CEO Who is Sanjog Gupta joins Jay Shah team got a big post in ICC all you need know | ICC New CEO: कौन हैं संजोग गुप्ता? जय शाह की टीम में एंट्री, आईसीसी में मिल गई बड़ी पोस्ट

admin

ICC New CEO Who is Sanjog Gupta joins Jay Shah team got a big post in ICC all you need know | ICC New CEO: कौन हैं संजोग गुप्ता? जय शाह की टीम में एंट्री, आईसीसी में मिल गई बड़ी पोस्ट



Who is Sanjog Gupta: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मीडिया दिग्गज संजोग गुप्ता को बोर्ड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. उसने सोमवार (7 जुलाई) को इसकी घोषणा की. संजोग गुप्ता अब चेयरमैन जय शाह के साथ काम करेंगे.  उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ज्योफ एलार्डिस की जगह ली है. एलार्डिस ने इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ‘व्यक्तिगत कारणों’ से पद छोड़ दिया था. 
नई भूमिका संभालेंगे संजोग
संजोग गुप्ता पहले से ही क्रिकेट जगत में एक जानी-मानी हस्ती हैं. वे जियोस्टार में सीईओ (स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस) के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अब वे तत्काल प्रभाव से आईसीसी में अपनी नई भूमिका संभालेंगे. वह आईसीसी के सातवें सीईओ होंगे. आईसीसी ने नए सीईओ का ऐलान करते हुए कहा, ”आईसीसी संजोग गुप्ता का स्वागत करता है. वह क्रिकेट की वैश्विक यात्रा को एक परिवर्तनकारी भविष्य की ओर लेकर जाने की तैयारी कर रहे हैं.”
25 देशों से आए थे आवेदन
आईसीसी ने मार्च में वैश्विक भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इस पद के लिए 25 देशों से 2500 से अधिक आवेदन आए थे. उम्मीदवारों में स्पोर्ट्स गवर्निंग बॉडी से जुड़े लीडर्स से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के सीनियर कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव शामिल थे. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, टटमुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को आईसीसी का सीईओ नियुक्त किया गया है. संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का व्यापक अनुभव है, जो आईसीसी के लिए अमूल्य होगा. ग्लोबल स्पोर्ट्स और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (एमएंडई) के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ, क्रिकेट फैंस के नजरिए को जानने की उनकी निरंतर जिज्ञासा और तकनीक के प्रति उनका जुनून, यह सभी आने वाले वर्षों में हमारे खेल को आगे बढ़ाने की महत्वाकांक्षा में बेहद अहम साबित होंगे.”
ये भी पढ़ें: दुनिया के 5 क्रिकेटर जिनका बैन के कारण बिगड़ गया करियर, लिस्ट में 1001 विकेट लेने वाला महान बॉलर
संजोग ने क्या कहा?
संजोग गुप्ता ने अपने चयन पर खुशी जताते हुए कहा, ”यह अवसर मिलना सौभाग्य की बात है, खासकर ऐसे समय में जब क्रिकेट अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है. इसे दुनियाभर में लगभग दो अरब फैंस सपोर्ट करते हैं. यह खेल के लिए एक बेहद रोमांचक दौर है. प्रमुख टूर्नामेंट्स की प्रतिष्ठा बढ़ रही है, व्यावसायिक अवसरों का दायरा बढ़ रहा है और महिला क्रिकेट जैसी संभावनाएं लोकप्रियता की नई ऊंचाइयां छू रही हैं. क्रिकेट का लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक गेम्स में शामिल होना और तकनीक के तेजी से अपनाए जाने और उसके प्रसार में आई गति, दुनियाभर में क्रिकेट मूवमेंट को कई गुना गति देने वाले कारक बन सकते हैं. मैं क्रिकेट के विकास के अगले चरण में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.”
ये भी पढ़ें: India vs England: विराट कोहली के पोस्ट पर मोहम्मद सिराज ने लिखा कुछ ऐसा, देखते ही देखते हो गया वायरल, जीत लेगा दिल
कौन हैं संजोग गुप्ता?
संजोग ने प्रमुख क्रिकेट इवेंट्स जैसे आईसीसी टूर्नामेंट और आईपीएल के निरंतर विकास में अहम भूमिका निभाई है. इसके साथ ही उन्होंने प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग जैसी घरेलू स्पोर्ट्स लीग की स्थापना में योगदान दिया है. उन्होंने प्रीमियर लीग और विंबलडन जैसे वैश्विक खेल आयोजनों की लोकप्रियता को भारत में बढ़ाया है. संजोग गुप्ता ने उपभोक्ता और व्यावसायिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए बिजनेस को विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी और साल 2010 में स्टार इंडिया (अब जियोस्टार) से जुड़ गए. इस दौरान उन्होंने कंटेंट, प्रोग्रामिंग और स्ट्रैटेजी से जुड़े कई अहम पद संभाले और 2020 में डिज्नी और स्टार इंडिया में हेड ऑफ स्पोर्ट्स बने. खास बात यह रही कि उन्होंने मल्टी-लैंग्वेज, डिजिटल-फर्स्ट और महिला-केंद्रित स्पोर्ट्स कवरेज को विकसित करने और उसे सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.



Source link