IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. इंग्लिश टीम भले सीरीज में 2-1 से आगे हैं, लेकिन पाइंट्स टेबल में इस टीम को जीत का पूरा फायदा नहीं मिला. लॉर्ड्स में जीत के बाद आईसीसी ने टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना ठोक दिया. जिसके बाद बेन स्टोक्स का माथा ठनक चुका है. उन्होंने चौथे टेस्ट से पहले अपनी गलती पर सफाई दी. साथ ही आईसीसी के नियमों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
ICC ने काटे थे 2 पाइंट
लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद आईसीसी ने धीमे ओवर रेट के लिए इंग्लैंड टीम पर जुर्माना लगाया था और 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2 अंक भी काट लिए थे. पाइंट्स टेबल में इससे इंग्लिश टीम को नुकसान भी झेलना पड़ा था. अब इंग्लैंड को ऊपर आने के लिए चौथे टेस्ट में एक बार फिर भारत को हराना होगा. चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड कप्तान ने इसमें बदलाव की मांग की.
क्या बोले बेन स्टोक्स?
स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ओवर रेट ऐसी चीज नहीं है जिसकी मुझे चिंता हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं जानबूझकर चीजों को धीमा कर देता हूं. लेकिन, मुझे सच में लगता है कि इसकी संरचना पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. एशिया में, जहां 70 प्रतिशत ओवर स्पिन गेंदबाजी से होते हैं वही नियम न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में लागू नहीं हो सकते.’
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले ‘महाभारत’… गिल-स्टोक्स की ‘जुबानी जंग’ ने बढ़ाई सरगर्मी, मैदान में बरसेगी ‘आग’
स्टोक्स ने समझाया क्यों बदलना चाहिए नियम?
बेन स्टोक्स ने पेसर और स्पिनर की तुलना करते हुए समझाया कि आखिर इस नियम में बदलाव की आवश्यकता क्यों है. उन्होंने इस मुद्दे पर आगे कहा, ‘यहां 70-80 प्रतिशत ओवर तेज गेंदबाज करते हैं. स्पिनर का ओवर सीमर के ओवर से कम समय लेता है. इसलिए आपको अलग-अलग महाद्वीपों में ओवर रेट के समय में बदलाव करने पर विचार करना चाहिए.’
Food safety concerns rise in J&K after multiple seizures of contaminated food
SRINAGAR: Food safety concerns are mounting in Jammu and Kashmir, with seizures of contaminated items ranging from biscuits…

