Sports

ICC Mens T20I Team of the Year 2022 revealed virat kohli suryakumar yadav hardik pandya | ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर का हुआ ऐलान, टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिली जगह



ICC Men’s T20I Team of the Year 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. साल 2022 के खेल को देखते हुए आईसीसी ने टॉप 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है. इस टीम में भारत के 3 खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 जिताने वाले जोस बटलर को आईसीसी की बेस्ट टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. 
टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों को मिली जगह 
ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर में टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. साल 2022 विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहा, उन्होंने इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव तो इस साल के सबसे बेस्ट टी20 बल्लेबाज रहे. 
सूर्यकुमार के लिए साल 2022 रहा यादगार
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साल 2022 में टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. इस साल उन्होंने 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से  9 अर्धशतक और 2 शतक देखने को मिले. इसी के साथ वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. वह इस समय T20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज भी हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने इस साल कुल 68 छक्के लगाए.
ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कुर्रन, वानिंदु हसरंगा, हारिस रऊफ, जोश लिटिल. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा.... कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण
Uttar PradeshNov 4, 2025

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा…. कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण

Last Updated:November 04, 2025, 18:29 ISTप्रयागराज में किन्नर अखाड़े के भीतर लंबे समय से चल रहे मतभेद आखिरकार…

BJP government will fall if even one eligible voter is removed in Bengal: CM Mamata
Top StoriesNov 4, 2025

बीजेपी सरकार गिर जाएगी अगर बंगाल में एक भी योग्य मतदाता को हटाया जाए: मुख्यमंत्री ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्तमान अभियान को “तेज और राजनीतिक रूप से प्रेरित” कहा। “यदि एक भी पात्र…

Scroll to Top