Sports

ICC gave a gift to the fans for T20 World Cup india vs pakistan issued standing tikcets know price | India vs Pakistan: ICC ने T20 WC के लिए फैंस को दिया तोहफा, भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए किया ये बड़ा काम



India vs Pakistan: 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है, लेकिन 28 अगस्त को इस टूर्नामेंट का महामुकाबला खेला जाएगा जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. इसके बाद दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए दिखाई देंगी. अब इस मुकाबले से पहले ही आईसीसी ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को एमसीजी पर होने वाले टी20 विश्व कप के मैच के स्टैंडिंग टिकट जारी कर दिए हैं. 
4000 से अधिक हैं स्टैंडिंग टिकट 
भारत और पाकिस्तान के आम टिकट फरवरी में पांच मिनट के भीतर ही बिक गए थे. इसके 4000 से अधिक अनारक्षित टिकट 30 आस्ट्रेलियाई डॉलर में उपलब्ध हैं और ‘पहले आओ , पहले पाओ’ के आधार पर बेचे जाएंगे. 
ICC ने दिया ये बयान 
आईसीसी ने कहा, ‘इन टिकटों से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक से अधिक प्रशंसक इस मैच को देख सके. आईसीसी हास्पिटेलिटी और आईसीसी टैवल एंड टूर्स कार्यक्रम के जरिए सीमित संख्या में पैकेज भी उपलब्ध हैं.’ आयोजक 16 अक्टूबर को पहले मैच से पूर्व पुन: बिक्री का प्लेटफॉर्म भी शुरू करेंगे. 
इतनी है टिकट की कीमत 
आईसीसी ने कहा कि जो प्रशंसक पहले टिकट बुक करने से चूक गए हैं, वे अभी भी टिकट ले सकते हैं. बच्चों की टिकट पांच डॉलर से और बड़ों की 20 डॉलर से उपलब्ध है. इससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. 
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था बुरा हाल 
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मिट्टी, बालू और गोबर का ये जुगाड़… 7 दिनों में बता देगा बीज कितना सही? गेहूं की बुवाई से पहले करें ट्राई

गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बीज का जमाव चेक करना चाहिए. अगर बीज खराब या संक्रमित…

Important stanzas of Vande Matram dropped in 1937, divisive mindset still challenge for country: PM Modi
Top StoriesNov 7, 2025

वंदे मातरम के महत्वपूर्ण पंक्तियों को 1937 में हटाया गया था, लेकिन देश के लिए अभी भी विभाजनकारी दृष्टिकोण एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ एक स्पष्ट हमला किया और कहा कि…

Scroll to Top