नई दिल्ली: आईसीसी ने आज बहुत ही बड़ी घोषणा की है. उसने 2024-2031 के बीच खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) और वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले देशों के नाम घोषित कर दिए हैं. कई देशों को पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिला है. आइए जानते हैं.
अमेरीकी धरती पर पहुंचा T20 WC
यूएसए और नामीबिया (USA and Namibia) पहली बार किसी वर्ल्ड कप के आयोजन की मेजबानी करेंगें. अमेरिका में क्रिकेट इतना प्रचलित नहीं है. अमेरिका और वेस्टइंडीज 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) के लिए यह बहुत ही बड़ी बात है.
Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Hyderabad: Development works worth several crores of rupees proposed across Jubilee Hills constituency — including Yousufguda, Rahmathnagar, Borabanda,…

