Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरा मैच जीता. ग्रुप-A में मौजूद भारत ने बीते दिन (23 फरवरी) हुए अपने दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई. इससे पहले अपने ओपनर मैच में रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेश को भी 6 विकेट से हराया था. इन दो जीत ने टीम इंडिया को लगभग सेमीफाइनल में पहुंचा ही दिया है. वहीं, पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के दरवाजे पर कड़ी है. पाकिस्तान को अब कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है.
पाकिस्तान की उम्मीदें धराशायी
भारत से हारकर पाकिस्तान ने अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धराशायी कर ली हैं. पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड ने 60 रन से धोया. इसके बाद अब भारत से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस मैच के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुद माना कि अब पाकिस्तान का टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्म हो चुका है. रिजवान ने मैच के बाद कहा, ‘हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया. हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. एक मैच बाकी है तो उम्मीद बची है. एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है. हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिये थी.’
टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
दूसरी ओर भारत ने पाकिस्तान पर जीत से पॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है. भारत ने दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक अर्जित कर लिए. उनका रनरेट +0.647 है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में मजबूती से सबसे आगे है. भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च को खेलना है. इससे पहले आज ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
ग्रुप-A की पॉइंट्स टेबल
भारत – 2 मैच – 2 जीत – 4 अंकन्यूजीलैंड – 1 मैच – 1 जीत – 2 अंकबांग्लादेश – 1 मैच – 1 हार – 0 अंकपाकिस्तान – 2 मैच – 2 हार – 0 अंक
अगर आज बांग्लादेश हारा तो…
दरअसल, आज (24 फरवरी) बांग्लादेश की टक्कर न्यूजीलैंड से है. अगर इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम हार जाती है तो टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. आइए अब समझते हैं कैसे. दरअसल, न्यूजीलैंड की जीत के साथ उसके भी भारत की तरह 4 अंक हो जाएंगे. वहीं, बांग्लादेश का पाकिस्तान की तरह ही दो मैचों के बाद खाता नहीं खुलेगा. ऐसे में अगर ये दोनों टीमें अपने आखिरी मुकाबले जीत भी लेती हैं तो उनके भारत और न्यूजीलैंड के बराबर अंक नहीं होंगे, जिससे भारत और न्यूजीलैंड की टीमें ग्रुप-A से टॉप-2 में होने के नाते सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. वहीं, बांग्लादेश-पाकिस्तान का सफर यहीं खत्म हो जाएगा.
आज बांग्लादेश हारा तो ऐसी होगी ग्रुप-A की पॉइंट्स टेबल
भारत – 2 मैच – 2 जीत – 4 अंकन्यूजीलैंड – 2 मैच – 2 जीत – 4 अंकबांग्लादेश – 2 मैच – 2 हार – 0 अंकपाकिस्तान – 2 मैच – 2 हार – 0 अंक
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

