Sports

icc big announcement amid world cup virender sehwag diana edulji have been added to the icc hall of fame | ICC Hall Of Fame: वर्ल्ड कप के बीच ICC का ऐलान, इन दो भारतीय खिलाड़ी को दिया गया सबसे बड़ा सम्मान



Virender Sehwag: वर्ल्ड कप 2023 की विनर टीम अब सिर्फ तीन मैच दूर है. इस बीच ICC ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दो भारतीय खिलाड़ियों को सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने हॉल ऑफ फेम में तीन दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें दो भारतीय खिलाड़ी हैं. एक महिला और एक पुरुष. वहीं, श्रीलंका के एक दिग्गज क्रिकेटर को भी शामिल किया गया है. बता दें कि इस लिस्ट में पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं.
इस भारतीय क्रिकेटर को बड़ा सम्मान 
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ICC हॉल ऑफ फेम सम्मान दिया है. उनके करियर की शानदार उपलब्धियों के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है. सहवाग ने अपने दौर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 1999 से 2013 के बीच भारत के लिए 23 टेस्ट शतक लगाए थे. उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली. वहीं, 104 टेस्ट में 8586 रन बनाए और 40 विकेट भी लिए. वनडे में 251 मैच खेलकर उन्होंने 8273 रन बनाए, जिसमें इंदौर में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 96 विकेट भी लिए. इसके अलावा 19 टी20 मैचों में 394 रन बनाए. सहवाग ने कहा सम्मान मिलने पर कहा, ‘मैं आईसीसी और जूरी को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’
— ICC (@ICC) November 13, 2023
पहली बार कोई इंडियन महिला क्रिकेटर शामिल 
पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही वह आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. एडुल्जी भारतीय महिला टीम की कप्तान रही और बाद में क्रिकेट प्रशासक भी बनी. इस सम्मान के बाद डायना एडुल्जी ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनना सम्मान की बात है.’ बता दें कि उन्होंने 1976 से 1993 के बीच भारत के लिये 54 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट लिए. उन्होंने 20 टेस्ट में 404 रन बनाए और 63 विकेट भी लिए. इसके अलावा 34 वनडे में 211 रन बनाए और 46 विकेट लिए. 
ये श्रीलंकाई दिग्गज भी शमिल 
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अरविंद डिसिल्वा को भी यह सम्मान मिला है. डिसिल्वा श्रीलंका की वर्ल्ड कप 1996 जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी रहे थे. 19 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 93 टेस्ट खेलकर 6361 रन बनाए थे. वहीं, वनडे के आंकड़े देखें तो उन्होंने 308 वनडे में 9284 रन बनाए. इसके अलावा 106 विकेट लेने में भी कामयाब रहे थे.



Source link

You Missed

ऋतिका संग WC फाइनल देखने पहुंचे रोहित, स्‍क्रीन पर दिखते ही गूंजा स्‍टेडियम
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रदूषण पर ‘जीरो टॉलरेंस’, जाजमऊ की 20 टैनरियों पर PCB का शिकंजा, 9 से वसूला गया लाखों का जुर्माना

कानपुर न्यूज़: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जाजमऊ की 20 टैनरियों पर शिकंजा कस दिया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी…

Any act of violence will not be tolerated during ensuing Bihar polls: CEC
Top StoriesNov 2, 2025

बिहार चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार के हिंसा का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीईसी

लखनऊ: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ग्यानेश कुमार ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान होने वाले किसी…

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

Scroll to Top