Sports

icc ban south african star cricketer zubayr hamza for doping violation | ICC ने अचानक इस स्टार प्लेयर पर लगाया बैन, फिक्सिंग से भी बड़े जुर्म में पाया गया दोषी



नई दिल्ली: किसी भी खेल को खेलने वाले खिलाड़ी के ऊपर उसमें जीतने का एक बड़ा दवाब होता है. खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए दवाओं या बैन हुए पदार्थ का सेवन करते हैं. जिस कारण से खिलाड़ियों के लगातार डोपिंग टेस्ट होते रहते हैं. ज्यादातर ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों में डोपिंग के मामले मिलते हैं. लेकिन अब डोपिंग केस क्रिकेट में भी सुनने को मिल रहे हैं. 
बैन हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज जुबैर हमजा पर टूर्नामेंट से इतर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण शुक्रवार को आईसीसी ने अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया. हमजा के डोप टेस्ट के लिए नमूना 17 जनवरी को लिया गया था. उन्हें प्रतिबंधित दवा फुरोसेमाइड के सेवन का दोषी पाया गया. आईसीसी डोपिंग को लेकर काफी सख्त है और इसी लिए इस स्टार खिलाड़ी को सीधा बैन करने का फैसला सुना दिया. 
पाया गया बड़े जुर्म में दोषी
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज जुबैर हमजा को डोपिंग निरोधक नियम के उल्लंघन के कारण अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. उन्हें 17 जनवरी 2022 को हुई जांच में फुरोसेमाइड के सेवन का दोषी पाया गया. अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी होने तक वह निलंबित रहेंगी.’ आईसीसी ने कहा कि हमजा के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस मामले में आगे कोई बयान नहीं दिया जाएगा.
 
Proteas batter Zubayr Hamza is cooperating fully with the ICC after testing positive for a prohibited substance.
Full details: https://t.co/RSBX6GCha2 pic.twitter.com/BJrVpapsCJ
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 23, 2022
खिलाड़ी ने सवाल तक नहीं किया
जुबैर हमजा ने भी शायद अपना जुर्म मान लिया है क्योंकि इस खिलाड़ी ने अभी तक आईसीसी के बैन करने वाले फैसले पर कोई सवाल खड़ा नहीं किया है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि वे पूरी तरह आईसीसी का सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने आईसीसी के सामने अपना लिखित बयान दर्ज करा दिया है और साथ ही निलंबन के लिए भी सहमत हो गए हैं. यहां तक की साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई सवाल तक नहीं खड़ा किया. 




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती: पंचायत सहायक बनने का मौका…यूपी के इस जिले में शुरू हुई भर्ती, फटाफट करें आवेदन, यह है लास्ट डेट

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला पंचायत राज…

NMC told to make sure same stipend for interns in govt, pvt med colleges
Top StoriesNov 8, 2025

एनएमसी को सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न्स के लिए एक ही स्टिपेंड देने की गारंटी देनी होगी।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को निर्देश दिया है कि वह प्रैक्टिकल इंटर्नशिप के…

Scroll to Top