Sports

icc announces latest odi rankings mohammed nabi number 1 all rounder shakib al hasan | Latest ODI Rankings: शाकिब से छिन गया नंबर-1 ODI ऑलराउंडर का ताज, 39 साल के मोहम्मद नबी नए किंग



Mohammad Nabi: अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने बुधवार को जारी ICC(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की लेटेस्ट ODI रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के लंबे समय से चले आ रहे दबदबे को खत्म कर पहला स्थान हासिल किया. टेस्ट रैंकिंग के टॉप स्थान पर कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह और चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रहने के बाद तीसरे टेस्ट में टीम में वापसी करने को तैयार रविंद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर बने हुए हैं. 
नबी ने खेली की शानदार पारीश्रीलंका के खिलाफ मौजूदा ODI सीरीज के पहले मैच में 136 रन की यादगार पारी खेलने के बाद नबी रैंकिंग में टॉप पायदान पर पहुंचे. उन्होंने इस मैच में एक विकेट भी चटकाया, जिससे ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में भी वह एक स्थान के सुधार के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए. 39 साल के नबी ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज ऑलराउंडर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम था, जो जून 2015 में 38 साल और आठ महीने की उम्र में टॉप रैंकिंग पर पहुंचे थे. 
— ICC (@ICC) February 14, 2024
शाकिब की बादशाहत खत्म
बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब 7 मई 2019 से 9 फरवरी 2024 तक रिकॉर्ड 1739 दिनों के लिए ODI ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पायदान पर रहे. शाकिब पिछले कुछ समय से चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और इस बीच नबी अपने दमदार खेल से टॉप पायदान पर पहुंचने में सफल रहे. ODI गेंदबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज टॉप स्थान पर बने हुए हैं, जबकि श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (14 स्थान के सुधार के साथ 26वें पायदान पर) और दिलशान मदुशंका (चार स्थान के सुधार के साथ 33वें पायदान) अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में दमदार खेल से अपनी रैंकिंग में सुधारने में कामयाब रहे.
बुमराह-कुलदीप को ODI रैंकिंग में फायदा
लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को 1 स्थान का फायदा हुआ. वह पहले छठे स्थान पर थे और अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, कुलदीप यादव को 10वें स्थान से एक पायदान ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टॉप-10 में अन्य भारतीय गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज भी है. वह चौथे स्थान पर काबिज हैं. हालांकि, उनकी रैंकिग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

Agra News: नीले ड्र्म में भांजे को मामा ने किया पैक, फिर पेट्रोल डालकर दिया जला, 20 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राज

Last Updated:September 16, 2025, 06:51 ISTAgra News: आगरा में 20 महीने पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

स्वास्थ्य टिप्स: पीरियड्स से पहले वेस्ट में दर्द? इसे हल्के में न लें…हो सकती है ये बीमारी, डॉक्टर से जानें सही इलाज – उत्तर प्रदेश समाचार

आज की तेज़-तर्रार ज़िंदगी और गलत खानपान के कारण महिलाओं और लड़कियों में वेस्ट में सूजन की समस्या…

Bmtc Bus Catches Fire With 60 Passengers, All Shifted Safely In Two-Minutes
Top StoriesSep 16, 2025

बीएमटीसी बस में आग लग गई, 60 यात्रियों को दो मिनट में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

बेंगलुरु: बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) के एक बस (केएए 57 एफ 4568) में आग लगने के बाद,…

Scroll to Top