Uttar Pradesh

IAS Iftikharuddin recorded statement before SIT in Lucknow in illegal religious conversion viral video case upas



लखनऊ. अवैध धर्म परिवर्तन (Illegal Religious Conversion) से जुड़े वायरल वीडियो (Viral Video) मामले में आईएएस इफ्तिखारुद्दीन (IAS Iftikharuddin) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. आईएएस इफ्तिखारुद्दीन ने आज एसआईटी (SIT) के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. लखनऊ में आईएएस ने सीबीसीआईडी मुख्यालय पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए. जानकारी के अनुसार करीब 6 घंटे तक उन्होंने बयान बयान दर्ज कराए. इस दौरान एसआईटी प्रमुख डीजी सीबीसीआई जीएल मीणा, एडीजी कानपुर जोन भानु भाष्कर उपस्थिति रहे. माना जा रहा है कि 2 से 3 दिन के अंदर एसआईटी अब यूपी शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.
जानकारी के अनुसार आईएएस इफ्तिखारुद्दीन पत्नी और दो रिश्तेदारों के साथ एसआईटी के सामने अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे. एसआईटी ने करीब 6 घंटा 30 मिनट तक बंद कमरे में इफ्तखारुद्दीन से पूछताछ की. इस दौरान एसआईटी ने आईएएस की की 3 किताबों और वीडियो से संबंधित जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार इफ्तिखारुद्दीन ने कानपुर में तैनाती के दौरान कमिश्नर कैम्प ऑफिस में तकरीरें कराने और किताब लिखने की बातों को स्वीकारा है.

बता दें इससे पहले एसआईटी ने आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के दफ्तर और आवास पर नोटिस भेजा और उन्हें मंगलवार आज शाम 5 बजे तक सीबीसीआईडी कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. लेकिन वह नहीं पहुंचे थे.
ये है पूरा मामला
बता दें आईएएस के धर्मांतरण वाले वायरल वीडियो को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी को 7 दिन के अंदर रिपोर्ट सबमिट देनी है. इसी कड़ी में एसआईटी ने कानपुर में डेरा डाला है.
IAS इफ्तिखारुद्दीन को SIT का नोटिस, आज शाम तक दर्ज कराना है बयान
जांच में एसआईटी को लगातार आईएएस के वीडियो मिल रहे हैं, पहले 4 से 6 वायरल वीडियो मिले थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 77 हो गई है. वहीं 9 ऐसे वीडियो मिलने की सूचना है, जिसमें धार्मिक कट्टरता के सबूत मिले हैं. ऐसे में एसआईटी अब विधिक राय लेने का विचार कर रही है कि वरिष्ठ आईएएस के खिलाफ क्या आरोप बनेंगे?
बता दें मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन कानपुर मंडलायुक्त भी रहे हैं और जो वीडियो हो रहे हैं वह मंडलायुक्त आवास के बताए जा रहे हैं. पहले बताया गया कि 50 से ज्यादा वीडियो अब तक मिल चुके हैं, लेकिन अचानक 27 और वीडियो क्लिपिंग मिलीं और इनकी संख्या बढ़कर अब 77 हो गई है.
इनपुट: ऋषभ मणि त्रिपाठी/अमित गंजूपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजम खान को लखनऊ की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2019 के मानहानि केस में हुए बरी

लखनऊ में आजम खान को बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें मानहानि के मामले में…

CM Fadnavis, Ajit Pawar in damage-control mode
Top StoriesNov 7, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस और अजित पवार ने नुकसान नियंत्रण के लिए कदम उठाए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उनके पुत्र द्वारा अवैध रूप से खरीदे गए 40 एकड़ पुणे…

Scroll to Top