Uttar Pradesh

IAS अफसर की 4 गर्लफ्रेंड, 3 को किया प्रेग्नेंट, एक की तो उम्र 20 साल, छोटी वाली युवती को करता था खास पसंद

Last Updated:December 15, 2025, 12:05 ISTFake IAS Lalit Kishore Girlfriend: गोरखपुर में पकड़ा गया फर्जी IAS ललित किशोर के कई चौंकाने वाले खुलासे अब सामने आ रहे है. बताया जा रहा है कि वह एक ठग और बहरूपिया के अलावा एक बेहद अय्याश शख्स भी रहा है. उसकी 1 या 2 नहीं बल्कि उसकी 4 गर्लफ्रेंड थी, जो यूपी और बिहार से थी. इनमें 3 प्रेग्नेंट भी बताई जा रही है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसमें एक युवती की उम्र मात्र 20 वर्ष है. फर्जी आइएएस अधिकारी ललित किशोर. गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर खबरों की दुनिया तक सबसे ज्यादा चर्चा फर्जी IAS ललित किशोर की हो रही है. जी हां, वहीं ललित किशोर जिसको गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बतातें चलें पकड़ा गया फर्जी आईएएस कोई छोटामोटा धोखेबाज या सिर्फ ठग नहीं था बल्कि उसके जो-जो कारनामें है उन्हें सुनने वाले भी दंग रह जाएंगे. 500 करोड़ का ठेका दिलाने की एवज में बिहार के ठेकेदार से 5 करोड़ की ठगी करने वाले फर्जी आईएएस ललित किशोर का अब जो खुलासा हुआ है, वह बेहद ही चौंकाने वाला है. बताया जा रहा है कि फर्जी IAS की 4 गर्लफ्रेंड थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, पुलिस की जांच में सामने आया कि ठगी में महारत हासिल यह फर्जी आईएएस बेहद ही अय्यास और काफी दिलफेंक किस्म का था. इसने यूपी और बिहार में अपने प्रेम के जाल में चार लड़कियों से फंसाया और प्यार का झांसा देकर रिश्ते बनाए, जिनमें से तीन युवतियों के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई है. दिलचस्प है की किसी को भी उसकी असलियत का अंदाजा नहीं था. पुलिस पूछताछ में जब लड़कियों से बात हुई, तो सभी ने अपनी आपबीती बताने के साथ ही चौंकाने वाली कहानी सुनाई.

यूपी-बिहार की थीं 4 गर्लफ्रेंडगौरतलब है कि गोरखपुर में गिरफ्तार फर्जी IAS गौरव सिंह उर्फ ललित किशोर को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस पूछताछ और जांच में जो बातें सामने आईं, वे सुनकर अधिकारी भी चौंक गए. करोड़ों की ठगी, फर्जी आईडी, सरकारी ठेके दिलाने का झांसा, चार राज्यों में नेटवर्क, इन सबके बीच पुलिस को पता चला कि उसकी चार गर्लफ्रेंड थीं, जिनमें एक की उम्र महज 20 साल है. इन चार में से तीन गर्लफ्रेंड इस समय प्रेग्नेंट हैं. बताया जा रहा है कि फर्जी आईएएस की कारतूस सामने आने के बाद से सभी अपनी किस्मत को कोस रहीं हैं.

फर्जी आईएएस की लाइफस्टाइल देख अफसर भी खा जाते थे धोखाफर्जी आईएएस ललित किशोर के पुलिस की जांच में और भी कई चौंकाने वाले राज से पर्दा उठा है. पुलिस के मुताबिक गौरव की लाइफस्टाइल इतनी ज्यादा चार्मिंग थी कि आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी उसे आईएएस अधिकारी मानने में देर नहीं किया करता था. फर्जी आईएएस बेहद ही कीमती और ब्रांडेड कपड़े पहनता था. मोबाइल आईफोन रखता था,साथ में दो-दो लग्जरी गाड़ियां साथ चलती थी. उसके खुद के 20 प्राइवेट बॉडी गार्ड हर वक्त साथ रहते थे. शौक ऐसे की कीमती और लग्जरी होटलों में रुकता था और वहीं लोगों से मुलाक़ात करता था.About the AuthorAbhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :December 15, 2025, 12:04 ISThomeuttar-pradeshफर्जी IAS अफसर की 4 गर्लफ्रेंड, 3 को किया प्रेग्नेंट, एक की तो उम्र 20 साल

Source link

You Missed

Scroll to Top