Joe Root Flop Batting: भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट बेहद ही घटिया फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. अब रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने एक सलाह दी है. उनका कहना है कि रूट को अपने नैचुरल अंदाज में बल्लेबाजी करनी चाहिए और बैजबॉल को ड्रॉप कर देना चाहिए. भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच 23 फरवरी से खेला जाना है. सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है.  
इयान चैपल ने दी सलाह 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने खराब फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट से ‘बैजबॉल’ शैली को छोड़कर अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी. सीनियर बल्लेबाज रूट भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. पिछली 6 पारियों में वह 29 रन का सर्वाधिक स्कोर ही बना पाए हैं. इस दौरान वह ज्यादातर मौके पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए. ब्रैंडन मैकुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ‘बैजबॉज’ अंदाज में टेस्ट मैच खेल रहा है और रूट को खासकर भारत के मौजूदा दौरे पर इसे अपनाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 
‘बैजबाल रणनीति है खराब’ 
चैपल ने ‘बैजबॉल’ को ‘बेहद खराब रणनीति’ करार देते हुए कहा, ‘अपने स्वाभाविक खेल से रूट का रिकॉर्ड कमाल का है. वह अपने नैचुरल खेल से भी तेजी से रन बना सकते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह अपने खेल में इतना बदलाव क्यों कर रहा है. मैं कभी पहले से तय करके शॉट खेलने के पक्ष में नहीं हूं.’ टेस्ट में 11000 से ज्यादा रन बनाने वाले रूट को तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप खेलने पर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा था. रूट इस शॉट को खेलने के चक्कर में स्लिप में कैच दे बैठे. 
8 बल्लेबाज मिलकर बना पाए 95 रन 
राजकोट टेस्ट मैच में जो रूट के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गयी. जब रूट का विकेट गिरा तो इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 224 रन था. इसके बाद टीम ने 95 रन के अंदर अपने आखिरी आठ विकेट गंवाकर मैच में हार का सामना किया. इंग्लैंड इस मैच को 434 रन से हारा, जो 1934 के बाद रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है. अगर जो रूट अपने नैचुरल अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो भारत के लिए दिक्कतें खड़ी कर सकते हैं. भारत में 28 टेस्ट खेल चुके जो रूट ने 50 से ऊपर की औसत के साथ 2603 रन बनाए हैं. वह 9 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को रांची टेस्ट में अपना होमवर्क करके आना होगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
 
                NDA releases Bihar poll manifesto, promises one crore jobs, Rs 10 lakh aid for EBCs
The NDA promised to provide employment to one crore youth in the State if voted to power. It…


 
                 
                