Sports

ian bishop wants mayank yadav to be added in bcci annual fast bowling contract list | Mayank Yadav: ‘फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में मिले जगह…’, मयंक यादव की रफ्तार का कायल पूर्व क्रिकेटर



Ian Bishop Statement: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मयंक यादव को तेज गेंदबाज कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल करे. 21 वर्षीय मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके सबको प्रभावित किया. उन्होंने लगातार 150+ kph की स्पीड से गेंदबाजी कर सबको हैरान कर दिया. बेंगलुरु के खिलाफ मैच में उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी. इस गेंद की स्पीड 156.7 kph रही. दोनों मैचों में मयंक ने 3-3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
पहले ही मैच में छाए मयंक
2020 में आईपीएल ऑक्शन में सिर्फ 20 लाख रुपये में लखनऊ ने मयंक यादव को स्क्वॉड से जोड़ा था, लेकिन चोटों के कारण वह नहीं खेल पाए थे. आईपीएल 2024 में यादव ने अपना पहला मैच खेल तो उनकी तूफानी गेंदों से किसी की नजरें नहीं हटीं. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में ही उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी, जो 155 kph से ऊपर थी. आरसीबी के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और आईपीएल इतिहास में चौथी सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने 156.7 KPH की रफ्तार से गेंद की. उन्होंने न सिर्फ रफ्तार से केहर बरपाया बल्कि दोनों मैचों में 3-3 विकेट भी चटकाए, जो टीम को जीत मिलने में अहम साबित हुए.
बिशप ने किया पोस्ट
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तेज गेंदबाजी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में छठा नाम जोड़ने के लिए कुछ और देखने की जरूरत नहीं है.’ बिशप का इससे मतलब यह है कि मयंक यादव को BCCI एनुअल फ़ास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जोड़ा जाना चाहिए, जिसमें पहले से आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा शामिल हैं.
मैच के बाद क्या बोले मयंक ?
RCB के खिलाफ हुए मैच के बाद मयंक ने अपनी फिटनेस पर कहा, ‘तेज गेंदबाजी के लिए आपको कई चीजों की जरूरत होती है. आपको अपने खानपान, नींद, थकान से उबरने जैसी चीजों का ध्यान रखना होता है. मैं अभी अपनी डाइट (आहार) पर काफी ध्यान देता हूं और ‘आईस बाथ’ भी ले रहा हूं. इससे मुझे फायदा मिल रहा है.’ मयंक ने ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड लेने के बाद कहा,  ‘दो मैचों में दो बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड लेकर अच्छा लग रहा है. हालांकि, मुझे ज्यादा खुश इस बात की है कि हम दोनों मैच जीतने में सफल रहे.’ 21 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलने का है. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सिर्फ शुरुआत है और मेरा पूरा ध्यान अपने लक्ष्य को हासिल करने पर है.’



Source link

You Missed

Suspected inter-state fake currency racket busted in Maharashtra; two arrested
Top StoriesNov 2, 2025

महाराष्ट्र में संदिग्ध राज्य-राज्य मुद्रा धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भोपाल: महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में दो लोगों के गिरफ्तारी के बाद एक संदिग्ध अंतरराज्यीय नकली भारतीय मुद्रा…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

चित्रकूट में बोलेरो-रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर, ७ लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

चित्रकूट जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र…

Scroll to Top