Uttar Pradesh

हवाई जहाज, साइकिल और फिर कार से सफर तय कर नोएडा पहुंचे थे चीनी नागरिक



नोएडा. अवैध रूप से भारत (India) में घुसे दो चीनी नागरिकों (Chinese citizens) के 15 दिन तक नोएडा में रहने की बात सामने आने पर खलबली मच गई है. जेपी ग्रींस के उस फ्लैट की जांच की जा रही है जहां दोनों के ठहरने की बात कही जा रही है. वहीं दोनों आरोपियों ने कुबूल किया है कि वो पहले हवाई जहाज से थाईलैंड पहुंचे, फिर सड़क के रास्ते काठमांडू, नेपाल और वहां से सड़क के रास्ते साइकिल से बिहार (Bihar) पहुंच गए. बिहार से एक टैक्सी किराए पर ली और नोएडा (Noida) आ गए. यहां अपने एक दोस्त के फ्लैट पर रुके. अब फिर से बिहार के रास्ते नेपाल जा रहे थे तो सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने उन्हें पकड़ लिया है. पूछताछ की जा रही है. नोएडा में भी बताए गए पते पर जांच चल रही है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब चीनी नागरिक अवैध रूप नेपाल (Nepal) जाते हुए पकड़े गए है.
10 जून तक नोएडा की जेपी ग्रींस में रहे लू लैंग और यूं हेलंग
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने शनिवार को बिहार, सीतामढ़ी के रास्ते भारत-नेपाल बॉर्डर को पार कर रहे दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने अपना नाम लू लैंग (30) और यूं हेलंग (34) बताया है. दोनों ने एसएसबी को पूछताछ में बताया है कि वो 15 दिन तक नोएडा में रहे थे. हालांकि नोएडा पुलिस के मुताबिक अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है.
जांच की जा रही है. जेपी ग्रींस में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. साथ ही दोनों आरोपी अपने जिस दोस्त कैरी के फ्लैट पर रुकने की बात कह रहे हैं वो अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. अवैध रूप से चीनी नागरिकों के नोएडा में रहने की बात सामने आने पर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है. हर संभावित ठिकानों पर जांच की जा रही है.
सेक्टर-142-बॉटेनिकल मेट्रो कॉरिडोर में होगा बड़ा बदलाव, जानें नया प्लान
आरोपी 23 मई को चीन से चले तो ऐसे पहुंचे थे भारत
जानकारी में सामने आया है कि दोनों आरोपी चीनी नागरिक 23 मई को थाईलैंड पहुंचे थे. और फिर वहां से काठमांडू आ गए थे. एक दिन काठमांडू में रुकने के बाद 24 मई को कोरा से साइकिल पर भारतीय इलाके में घुस गए. बिहार से फिर इन्होंने एक टैक्सी किराए पर ली और सीधे नोएडा आ गए. आरोपियों का कहना है कि नोएडा में उनका एक दोस्त कैरी जेपी ग्रींस में रहता है. 15 दिन तक अपने इसी दोस्त के यहां रुके रहे. कुछ दिन इधर-उधर भी घूमते रहे. उसके बाद 10 जून को फिर से बिहार और नेपाल के रास्ते होते हुए चीन जाने के लिए रवाना हो गए. लेकिन भारत-नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश में एसएसबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पहले भी पकड़े जाते रहे हैं चीनी नागरिक
मीडिया में छपी रिपोर्टस के मुताबिक अगस्त 2020 में भी एक चीनी नागरिक हवाला कारोबार के मामले में पकड़ा गया था. सितम्बर और दिसम्बर 2021 में अवैध रूप से भारत-नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने के आरोप में चीनी नागरिक पकड़े गए थे. वहीं नई दिल्ली के मजनू का टीला से ईडी ने भी जनवरी 2021 में दो चीनी नागरिकों को मनी लॉड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bihar latest news, China, India-Nepal Border, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 09:46 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top