Uttar Pradesh

Husband says after few days of marriage his wife is five month pregnant he wants polices help nodnc – मेरठ में बेगम के दिए गम से आहत पति ने पुलिस से लगाई गुहार



मेरठ. पतियों और ससुरालियों के जुल्म की कहानी आपने खूब पढ़ी और सुनी होगी. इन खबरों की इतनी अभ्यस्त हो चली है हमारी संवेदना कि स्त्री का प्रताड़ित होना असर ही नहीं करता, कोई नई बात नहीं लगती. लेकिन जब फिल्म में धर्मेंद्र को अपनी पीड़ा सुनाते हुए ‘जमाना तो है नौकर बीवी का…’ आपने सुना होगा, तो सहज मुस्कान के साथ फिल्म हॉल से निकले होंगे. यदा-कदा ‘पत्नी पीड़ित संघों’ की खबर भी नजरों से गुजरी होगी और आप ठहाका लगाकर हंसे होंगे. जी हां, जब कोई पुरुष पत्नी से बचाने की वाकई गुहार लगाता है, तो समाज में वह एकबारगी हंसी का पात्र बन जाता है, भले मामला संगीन हो. ऐसा ही संगीन मामला मेरठ से सामने आया है, जहां पति गुहार लगा रहा है कि मुझे मेरी बीवी से बचाओ.
दरअसल मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र का है. यहां के पीपली खेड़ा में एक बेगम ने अपने पति को ढेर सारा गम दे दिया है. पुलिस के सामने एक पति ने अपनी ही पत्नी पर विश्वासघात का आरोप लगाया है. इस पति का कहना है कि निकाह कुछ दिन बाद ही उसे पता चला कि उसकी पत्नी 5 महीने की गर्भवती है. जैसे ही इस बात का पता चला, उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई. जिस विश्वास के साथ वह जीवनसाथी को घर लाया था, उसके इस धोखे ने उसे तोड़ दिया. पति ने पुलिस के सामने अर्जी लगाई है कि उसे उसकी बेगम से निजात दिलाई जाए क्योंकि वह धोखेबाज प​त्नी के साथ नहीं रहना चाहता है. जिस विश्वास के साथ उसने निकाह किया था, वह पत्नी ने तोड़ दिया और साथ ही सारे सपने भी टूट गए.
उधर, पत्नी के परिजनों ने उल्टा पति पर ही कई तरह के इल्जाम लगाए हैं. यहां तक कि लड़की के घरवालों ने 10 लाख रुपये की डिमांड भी ​की है. इस अनोखे मामले के सामने आने के बाद से पूरे इलाके में इस अनोखी शादी और बच्चे को लेकर चर्चा हो रही है. फिलहाल पुलिस लड़का और लड़की दोनों से इस बारे में पूछताछ कर रही है ताकि सही बात सामने आ सके. पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, जब तक केस के बारे में सारी डिटेल्स नहीं मिलेगी, तब तक किसी भी एक पक्ष को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fraud, Marriage



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top