Uttar Pradesh

हत्यारे ने कहा ‘कल पुलिस वाले जीजा आए थे. क्या हुआ?’ फिर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार



रहमान/सिद्धार्थ नगर. ‘कल पुलिस वाले जीजा आए थे. क्या हुआ?’ कहते हुए हत्यारे ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. पीड़ित ने भागकर जान बचानी चाही, मगर हत्यारे के सिर पर खून सवार था. वह दौड़ा-दौड़ाकर पीड़ित पर चाकू से हमला करता रहा. मारे गए शख्स की पहचान गोफई साहनी (43) के रूप में हुई है. दरअसल, एक दिन पहले किसी मामले में पुलिस आई थी और दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था. बता दें कि गोफई साहनी और अभियुक्त विशाल साहनी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.यह मामला उत्तर प्रदेश में बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिले का है. यहां के बांसी कोतवाली क्षेत्र के तेलोर गांव में गोफई साहनी रहते थे. उनका अभियुक्त विशाल साहनी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. अक्सर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होता था. बीते गुरुवार को भी दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था. इस मामले में गांव में पुलिस आई थी और दोनों को थाने बुलाया था. इसी बात से खुन्नस खाए विशाल ने शुक्रवार को दिनदहाड़े गोफई साहनी को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोद डाला. खून से लथपथ गोफई जमीन पर गिर पड़े. परिजन उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गोफई साहनी की पत्नी कुसुम का कहना है कि आरोपी विशाल आए दिन उनके घर पर आकर गाली गलौज करता था. गोफई अपनी रिश्तेदारी में गया था और जैसे ही घर पहुंचा, विशाल ने उस पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
ग्राम प्रधान ने बताया कि अभियुक्त विशाल आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करता था. कई बार 151 में पुलिस ने चालान किया. वारदात से एक दिन पहले पुलिस आई थी और यह कह कर चली गई की चोरी की घटना हुई है. कल सुबह थाने पर दोनों पक्ष आएं. बस इसी बात से खार खाए विशाल ने शुक्रवार सुबह में यह कहते हुए चाकू से हमला कर दिया कि पुलिस वाले जीजा आए थे क्या हुआ?
वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपी विशाल हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है..FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 07:57 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Bihar election fallout, SIR set to dominate winter session of Parliament starting from December 1
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभाव, 1 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में SIR का दबदबा

यह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है। इस सर्दियों के सत्र को 2014 के…

Scroll to Top