Sports

हसीन जहां को आई मोहम्मद शमी की याद? ये रोमांटिक वीडियो पोस्ट कर किया मिस!



नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की शादीशुदा जिंदगी में हुए विवाद हर किसी को याद हैं. शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हसीन जहां (Hasin Jahan) इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है.
हसीन जहां को आई शमी की याद?
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. ये एक रोमांटिक वीडियो है जिसमें एक लड़का एक लड़की के साथ दिख रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में कुमार सानू का एक गीत भी सुनाई दे रहा है. लेकिन जब से उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है तभी से लोग उसपर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का यही कहना है कि हसीन जहां को अब शमी की याद आ रही है. लोग कह रहे हैं कि हसीन को अब शमी से वापस मिल जाना चाहिए. 
 

 
शमी और हसीन जहां का नहीं हुआ तलाक
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी वक्त से चल रहा है. बता दें कि दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है.
जानिए शमी और हसीन जहां का पूरा विवाद 
बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था. हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी. हसीन एक मॉडल थीं. फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे.
दो बार शादी कर चुकी हैं हसीन जहां
इसके बाद हसीन जहां (Haseen Jahan) के बारे में भी काफी खबरें आने लगी थी. कहा जा रहा था कि साल 2002 में हसीन को एक दुकानदार से प्यार हो गया था, जिसका नाम शेख सैफूद्दीन था. उस वक्त हसीन 10वीं क्लॉस में पढ़ती थीं. हसीन जहां ने परिवार के खिलाफ जाकर उसी साल सैफूद्दीन से शादी कर ली, मगर ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी. हसीन और सैफूद्दीन का साल 2010 में तलाक हो गया. हसीन और सैफूद्दीन के 2 बच्चें भी हैं, जो अपने पिता के पास रहते हैं.



Source link

You Missed

बिलासपुर में मच्छरों की सरकार! फॉगिंग बंद, मशीनें कबाड़, जनता लड़ रही जंग
Uttar PradeshOct 31, 2025

छठ पर्व पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, बरेली से गुजरने वाली सभी ट्रेनें फुल, रेलवे ने की विशेष यात्री सेवाओं की व्यवस्था

बरेली जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल, छठ पर्व के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है बरेली जंक्शन…

80-Yr-Old In Hyderabad Loses Rs 35 L In Fake Trading App
Top StoriesOct 31, 2025

हैदराबाद में 80 साल के बुजुर्ग ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप से 35 लाख रुपये गंवाए

हैदराबाद: मेडिनगुडा से एक 80 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म के फर्जी विज्ञापन के शिकार होने…

Rohit Arya, a victim of red tapism; Maharashtra govt failed to pay project consultant fee
Top StoriesOct 31, 2025

रोहित आर्या, एक लाल टेपिज्म का शिकार; महाराष्ट्र सरकार ने परियोजना सलाहकार शुल्क नहीं दिया

रोहित आर्या की मौत के पीछे की सच्चाई: सरकार ने कहा, हमारी जिम्मेदारी है महाराष्ट्र सरकार के एक…

Scroll to Top