Hrishikesh Kanitkar ready to flown to england tour with india a team bcci appointed head coach | IND vs ENG: भारत के लिए दो टेस्ट खेलने वाले को BCCI ने बनाया हेड कोच, इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने को तैयार

admin

Hrishikesh Kanitkar ready to flown to england tour with india a team bcci appointed head coach | IND vs ENG: भारत के लिए दो टेस्ट खेलने वाले को BCCI ने बनाया हेड कोच, इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने को तैयार



India Tour of England 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के एक महत्वपूर्ण दौरे के लिए रवाना होगी, जिसमें इंडिया ए टीम और सीनियर टीम दोनों एक्शन में होंगी. इंडिया ए टीम का दौरा 30 मई से शुरू होगा. इस टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में है. इंडिया ए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी, जो युवा भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल के अनुभव और माहौल को परखने का मौका होगा. इसके अलावा, इंडिया ए को सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेलना है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम के हेड कोच का ऐलान किया है, जो इस दौरे पर टीम के साथ रहेंगे. 
BCCI ने किया हेड कोच का ऐलान
बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. ऋषिकेश कानिटकर ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि, उन्हें कोचिंग का अच्छा अनुभव है. यह दौरा 30 मई से शुरू होने वाला है. राजीब दत्ता टीम के गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि जॉयदीप भट्टाचार्य फील्डिंग कोच होंगे. अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम को अपने आगामी इंग्लैंड दौरे पर तीन मैच खेलने हैं – दो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ (30 मई-2 जून कैंटरबरी में और 6-9 जून नॉर्थम्प्टन में) और उसके बाद एक सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ (13-16 जून).
कौन हैं ऋषिकेश कानिटकर?
भारत के लिए दो टेस्ट और 34 वनडे खेलने वाले बेहद अनुभवी कानिटकर ने 146 फर्स्ट क्लास मैचों में 52.26 की औसत से 10400 रन बनाए हैं. महाराष्ट्र के इस पूर्व खिलाड़ी ने पहले भारतीय महिला टीम (2022 में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली), भारत ए और भारत की अंडर-19 टीम (2022 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली) को कोचिंग दी है. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों के पहले ग्रुप के साथ इंग्लैंड पहुंचेंगे और इंडिया ए का दूसरा मैच देखेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सीनियर टीम की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए ‘शैडो टूर’ का काफी महत्व है, जो 20 जून को लीड्स में शुरू होगी. 
इन 5 मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले
टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर होगा. इसके बाद टीमें एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) और द ओवल (लंदन) में मुकाबले खेलेंगी. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले चक्र का हिस्सा होगी और दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण अंक हासिल करने का मौका होगा. इंग्लैंड की स्विंग और सीम गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक और संयम की कड़ी परीक्षा होगी. वहीं भारतीय गेंदबाजों के पास भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती रहेगी. कुल मिलाकर, यह दौरा भारतीय क्रिकेट के भविष्य और वर्तमान दोनों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
टीम इंडिया का कब होगा ऐलान?
भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान अगले हफ्ते होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्टर्स 23 मई 2025 के आसपास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन कर सकते हैं. सेलेक्टर्स ने पहले ही इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो सीनियर टीम में भी दिखेंगे. चूंकि टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी, ऐसे में सेलेक्टर्स स्क्वॉड को अंतिम रूप देने और खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इस ऐलान के साथ ही टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के नाम पर भी मुहर लग जाएगी, क्योंकि रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद यह पद खाली है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ‘ए’ टीम 
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
नोट: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे.



Source link