Uttar Pradesh

हरिद्वार से खुशी-खुशी कांवड़ लाया मुस्लिम युवक, घर पहुंचते ही परिवार ने जो किया, नहीं होगा यकीन

Last Updated:July 25, 2025, 14:51 ISTMeerut News : मेरठ के फलावदा कस्बे का रहने वाला मुस्लिम युवक शाकिर पिछले तीन साल से हरिद्वार से कांवड़ ला रहा है. इस बार वह कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया. 101 लीटर गंगाजल लाकर खुशी-खुशी शिव मंदिर में जलाभिषेक क…और पढ़ेंमेरठ में हरिद्वार से कांवड़ लाने पर मुस्लिम युवक को परिजनों से तीन दिन तक भूखा रखा..मेरठ. मेरठ के फलावदा कस्बे के मोहल्ला होली चौक मंदवाडी रोड में मुस्लिम युवक शाकिर हरिद्वार से खुशी-खुशी कांवड़ लाया. शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. हरिद्वार से कांवड़ लाना परिवार को रास नहीं आया. उन्होंने लाठी-डंडों से उसका स्वागत किया. शाकिर ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका जताई है. शाकिर का कहना है कि उसके परिवार और मोहल्ले के लोग धमकी दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, फलावदा के मोहल्ला होली चौक निवासी शाकिर शिवजी का भक्त है.

हिंदू धर्म में आस्था के चलते वह हरिद्वार से कांवड़ लाया और मंदिर में जलाभिषेक किया. शाकिर के घरवाले और पड़ोसी उसकी भक्ति का विरोध कर रहे हैं. तंग आकर शाकिर ने कहा कि वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता है. शाकिर का कांवड़ लेकर आने और जलाभिषेक करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, हरिद्वार से जब शाकिर खतौली पहुंचा तो वहां कांवड़ सेवा शिविर के कार्यकर्ताओं ने उसकी आवभगत की. उसे शील्ड देकर सम्मानित भी किया.

मथुरा में नागिन ले रही बदला, डस रही चुन-चुनकर, क्या सच में नागिन बदला लेती है?

शाकिर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. पिछले तीन साल से शिव भक्ति में लीन है और हर साल हरिद्वार से कांवड़ लाता है. इस बार भी 101 लीटर गंगाजल लेकर लौटा था. भगवान शिव का जलाभिषेक कर जब घर पहुंचा तो उसके माता-पिता और मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे पीटने की कोशिश की. शिव पूजा छोड़ने का दबाव बनाया. उसे दो दिन तक खाना नहीं दिया. शाकिर में तहरीर में यह आरोप लगाए हैं. शाकिर ने फलावदा थाने में तहरीर देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई.

शाकिर ने कहा, ‘मैं तीन साल से भोले बाबा की भक्ति कर रहा हूं. मेहनत से गंगाजल लाया हूं. अब अगर सुरक्षा नहीं मिली, तो मैं हिंदू धर्म अपना लूंगा.’Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Meerut,Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshहरिद्वार से खुशी-खुशी कांवड़ लाया मुस्लिम युवक, परिवार ने घर से निकाला

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

Scroll to Top