Uttar Pradesh

हरदोई पुलिस का मानवीय चेहरा, ठंड में सब्जी बेच रही मासूम बच्ची की SHO ने की मदद, हो रही तारीफ



हाइलाइट्सपुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने माधौगंज थानाध्यक्ष का वीडियो हो रहा वायरलसब्जी बेच रही मासूम बच्ची को दी मदद हरदोई. यूपी के हरदोई जनपद में माधौगंज थानाध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. जिसने भी यह वीडियो देखा वह पुलिस की तारीफ करता नजर आ रहा है. हर आदमी के मुंह से बस एक ही बात निकल रही है कि अगर हर पुलिस वाला माधौगंज थानाध्यक्ष जैसा हो जाए तो फिर समाज में बुराइयों को खत्म करने में काफी मदद मिल सकती है और लोगों का पुलिस पर भरोसा और बढ़ जायेगा.

बता दें कि माधौगंज थानाध्यक्ष सुब्रत तिवारी एक मामले में जांच करने के लिये थाना क्षेत्र के बरबटापुर गांव गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने गांव में लगी बाजार में पहुंचकर वहां के लोगों का हाल जानने की कोशिश की. तभी उनको बाजार में एक मासूम बच्ची कुछ सब्जी बेचते हुए दिखी. थानाध्यक्ष ने उस लड़की के पास जाकर उसके बारे में जानकारी ली और उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा. इस दौरान लड़की ने बताया कि उसके पिता की तबीयत खराब रहती है, जिसके चलते वो मजबूरी में सब्जी बेच रही हैं. वहीं लड़की ने बताया कि वो कक्षा 5 की छात्रा है. पढ़ाई के बाद जो समय मिलता है उसमें वो खेत से कुछ सब्जी लेकर बाजार में बेच देती है, जिससे परिवार को घर का खर्च चलाने में कुछ मदद मिल जाती है.

कई गुना दाम देकर खरीदी सब्जीये सब जानकर थानाध्यक्ष ने उस लड़की के पास मौजूद सब्जी का कई गुना दाम देकर खरीद लिया. उन्होंने आगे भी मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करे. इस दौरान अगर उसे किताबों की कमी होगी तो वो उसकी मदद करेंगे. जब थानाध्यक्ष उस लड़की से बात कर रहे थे तो किसी ने मामले का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने भी ये वीडियो देखा वो थानाध्यक्ष की तारीफ कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi News, Hardoi policeFIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 07:54 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

Last Updated:November 10, 2025, 11:51 ISTअयोध्या: व्यक्ति के जीवन में सभी 12 राशियों और नौ ग्रहों का विशेष…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Scroll to Top