Uttar Pradesh

हरदोई के ये समोसे को देखकर आ जाएगे आपके मुंह में पानी, 23 साल से लोगों की पहली पसंद, जानिए इनकी खासियत



शिवहरि दीक्षित/हरदोई. यूपी के हरदोई में बबलू समोसा भंडार के नाम से एक दुकान है जो कि 23 साल पहले खोली गई थी. तब से लेकर आज तक इस दुकान पर समोसा खाने वालों की कतार लगी रहती है. ये दुकान हरदोई के सिनेमा रोड पर बड़े चौराहे के पास स्थित है, यह फेमस इसलिए है कि इनके समोसे बाकी के समोसों से अलग रहते हैं. बाकी समोसों में लोग आलू के भरते को भरकर बनाते हैं मगर इनके समोसों में आलू के छोटे-छोटे पीस काटकर उन्हें अच्छे से मसाले डालकर तलने के बाद ही समोसों में भरा जाता है.बबलू समोसा भंडार पर ग्राहकों की आवाजाही लगातार बनी ही रहती है. ऐसे में ग्राहक अपनी बारी का इंतजार करते हुए भी दिख जाते हैं. 5 रुपये कीमत के समोसे जैसे ही कढ़ाई में तलने के लिए समोसे डाले जाते हैं. ग्राहक अपने-अपने समोसों की गिनती बताकर बुक कर देते हैं. बबलू समोसा भंडार के समोसे खाने वाले वर्षों से इनके समोसों का स्वाद ले रहे हैं.इसी तरह इनके एक ग्राहक कन्हैया मिश्रा बताते हैं कि वह पिछले 10 वर्षों से भी ज्यादा समय से बबलू के समोसों का स्वाद ले रहे हैं और इनके समोसे औरों से अलग रहते हैं क्योंकि इनके समोसों में आलू का भर्ता ना भरकर बल्कि आलू के छोटे-छोटे पीस काटकर भरे जाते हैं. शायद यही वजह है कि ग्राहक इनके समोसे खाने के इंतजार में रहते हैं. लोगों को इनके समोसे काफी पसंद आते है. यहीं नहीं इनके समोसे की डिमांड आस-पास के जिलों में भी है, वहां से जो भी आता है इनके समोसे जरूर खरीदता है..FIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 16:46 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

उत्तर प्रदेश का मौसम: उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन से पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह और रात के समय के साथ अब दिन…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

आज का वृषभ राशिफल : नए काम में मिलेगी सफलता, पार्टनर से बढ़ेगा प्रेम, वृषभ राशि वाले गांठ बांध लें ये बात – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का वृषभ राशिफल 9 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतरीन होगा। वैदिक…

GHMC Begins Stray Dog Relocation After SC Order
Top StoriesNov 9, 2025

घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जीएचएमसी सड़कों से गंदगी हटाने के लिए कुत्तों का पुनर्वास शुरू कर दिया है।

हैदराबाद: शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ने उच्चतम न्यायालय के हाल ही में दिए निर्देशों के…

Scroll to Top