Uttar Pradesh

हर तरफ सुनाई दे रही बम-बम काशी की गूंज, अयोध्या के संतों ने अब कह दी ये बड़ी बात – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर से जुड़े सोमनाथ व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा-पाठ को लेकर बुधवार को वाराणसी जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने व्यास जी तहखाने में हिंदुओं को पूजा करने का अधिकार दे दिया है. जिला जज ने 7 दिन के भीतर वहां इससे जुड़े इंतजाम करने का भी आदेश दिया है. वहीं कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या के साधु-संत में भी उत्साह दिख रहा है. लोग हर-हर महादेव के नारे लगा रहे हैं.

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों को आगे आकर हिंदुओं को ज्ञानवापी समर्पित कर देना चाहिए. इतना ही नहीं उत्साहित होते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या से लेकर काशी तक हर तरफ हर-हर महादेव, बम-बम काशी की गूंज सुनाई दे रही है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सारे सबूत के आधार पर जिला जज ने आदेश दिया है इसका हम स्वागत करते हैं. अब ज्ञानवापी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. हम लोगों की मांग थी कि अयोध्या, मथुरा, काशी. अब मथुरा की बारी है. काशी का सबूत आ चुका है अब कुछ ही दिन बाद कोर्ट हिंदुओं के पक्ष में ज्ञानवापी को समर्पित कर देगा.

राम मंदिर की तरह भोलेनाथ का भव्य मंदिर बने

वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बताया कि ज्ञानवापी का जो फैसला आया है इस दिन की प्रतीक्षा बहुत दिनों से सनातन समाज के लोग कर रहे थे. कोर्ट ने जिस तरह से हिंदू पक्ष को पूजा का अधिकार दिया है इसका हम साधु स्वागत करते हैं. जल्द से जल्द प्रभु राम के भव्य मंदिर के साथ-साथ वहां पर भोलेनाथ का मंदिर बने इसकी मांग हम लोग करते हैं.
.Tags: Ayodhya, Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Masjid Controversy, Gyanvapi Masjid Survey, Gyanvapi Mosque, Local18FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 19:06 IST



Source link

You Missed

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

Scroll to Top