उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति के साथ रहती थी, लेकिन अब वह लापता है. महिला के पति अपनी पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
महिला का नाम दीपा भारद्वाज है, जो 45 वर्ष की है. वह हाथरस की चमन बिहार कॉलोनी में रहती थी. 22 नवंबर को वह अपने घर से बाजार स्वेटर और ब्लाउज खरीदने निकली थी, लेकिन देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने महिला को तलाश शुरू कर दी. काफी तलाशने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चला. परिजनों ने महिला के लापता होने की शिकायत कोतवाली गेट में की है.
महिला के पति अपनी पत्नी की फोटो लेकर सड़कों पर लोगों से पूछ रहे हैं कि मेरी पत्नी को किसी ने देखा है. लेकिन महिला का कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है. आखिर में परेशान होकर परिजनों ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने शिकायत की आधार पर मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही, हाथरस पुलिस ने सभी थानों में महिला से जुड़ी जानकारी साझा कर उसे खोजने के लिए कहा है.
महिला के पति अपनी पत्नी की तलाश में पिछले 5 दिनों से दर दर भटक रहे हैं. वह जिला अस्पताल, पुलिस थाने के बाहर और बाजारों में लोगों को दिखाकर पूछ रहे हैं कि उसकी पत्नी को किसी ने देखा है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. यह मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर का है, जहां पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है.

