सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा स्टेडियम हर रंग और फूलों से सराबोर होने जा रहा है. प्राधिकरण की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी रामलीला ग्राउंड में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक लगेगी. 36वें वार्षिक नोएडा पुष्प प्रदर्शनी बसंत उत्सव के नाम की इस प्रदर्शनी में तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्था भाग लेंगी. मेले में इस बार मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रजाति के फूलों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरन, धनुष एवं अन्य आकर्षक स्कल्पचर जो फूलों द्वारा ही तैयार किए जाएंगे. यहां आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ आकर लुफ्त उठा सकते हैं.

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से इस बार 36वीं बार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य आकर्षण उद्यान एवं लैण्ड-स्केपिंग प्रतियोगिता, सब्जियों पर नक्काशी कला, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, पुष्प प्रतियोगिता, बोन्साई, कैक्टस और समुलेट्स, फोलिऐज एवं सजावटी पुष्पाकृतियों (टोपिएरी), हँगिंग बास्केट्स, वर्टिकल गार्डन, गमलों का संयाकलन एवं इकेबाना होगा. विभिन्न प्रजाति के फूलों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरन, धनुष एवं अन्य आकर्षक स्कल्पचर जो फूलों द्वारा ही तैयार किए जायेंगे. नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग द्वारा स्पॉट गार्डन श्रेणी में जैपनीज गार्डन भी तैयार किया जाएगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

उन्होंने कहा कि 80 से अधिक स्टॉल उद्यान प्रेमियों के स्वागत के लिए तैयार है. इनमें 38 नर्सरी है. कुछ तो कलिम्पोंग और भीमताल से आ रहे है. बीज, खाद, पौधे, खेती के औजार, उद्यान का सजावटी सामान, कीटनाशक गमले सभी कुछ यहां होगा. पिछले महीने में अत्यधिक सर्दी के बावजूद विभिन्न वर्गो में लगभग 3500 एन्ट्री अपेक्षित है. घरेलु कचरे को काले सोने (ऑर्गेनिक खाद) में बदलने की विधि भी यहां समझाई जाएगी. बचपन से ही वातावरण एवं पौधों का प्रेम एवं महत्व समझाने के लिए स्कूली बच्चों को पौधरोपण सिखाया जायेगा. पुष्प प्रदर्शनी में 23 और 24 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे. बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी.
.Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 17:41 IST



Source link