Uttar Pradesh

हर रामनवमी पर सूर्य करेंगे रामलला को प्रणाम, अयोध्या में ऐसा बन रहा प्रभु का धाम, जानें रहस्य



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: भारत ही नहीं बल्कि, दुनिया भर के राम भक्तों के लिए अयोध्या में बन रहा राम मंदिर आस्था का केंद्र है. भगवान राम अपने भव्य महल में बस कुछ ही दिन बाद विराजमान होने वाले हैं, जिसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं. राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के नक्काशीदार पत्थरों से आराध्या का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रहा है.

लेकिन, इसी राम मंदिर में प्रत्येक रामनवमी के दिन सूर्य देव आराध्या प्रभु राम के दोपहर 12:00 बजे दर्शन करेंगे, जिसको लेकर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो रामनवमी को भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी. रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पश्चात अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का प्रयास है कि भव्य मंदिर में दिव्य रामलला की प्रतिमा का भगवान सूर्य उनके जन्मोत्सव के मौके पर तिलक करें.

भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. ऐसे में आगामी सभी जन्मोत्सव के मौके पर भगवान सूर्य के द्वारा सूर्यवंशी राम का तिलक देश और दुनिया में बैठे राम भक्तों के लिए देखने लायक होगा. फिलहाल, पांच वर्षीय भगवान रामलला के धनुषधारी स्वरूप की प्रतिमा कमल दल पर विराजमान भव्य मंदिर में लगाई जाएगी. आंचल प्रतिमा का आकार कुछ ऐसा होगा की राम भक्त दर्शन उपरांत भगवान के ललाट से पैर के नाखून तक का दर्शन कर सकेंगे.

निर्माणाधीन राम मंदिर का निर्माणबताते चलें कि अयोध्या में बनने वाले निर्माणाधीन राम मंदिर का निर्माण तीव्र गति के साथ किया जा रहा है. संपूर्ण मंदिर के भूतल का निर्माण लगभग 90 फीसदी पूरा कर लिया गया है. वहीं रिटेनिंग वॉल का काम 60 फ़ीसदी पूरा है. इसके अलावा परकोटे का कार्य लगभग 40 फीसदी पूरा है तो यात्री सुविधा का कार्य लगभग 65 फीसदी पूरा कर लिया गया है. मंदिर में खिड़की और दरवाजे लगाए जा रहे हैं. मंदिर के स्तंभों पर देवी देवताओं की प्रतिमाओं उकेरी जा रही है. नवंबर माह के अंत तक मंदिर के प्रथम चरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

राम के मस्तिष्क पर पड़ेगी सूर्य की किरणराम मंदिर निर्माण कार्य में लगे प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश आफले बताते हैं कि राम मंदिर में एक विशेषता है की ऊपर के शिखर से होते हुए सूरज की किरण रामनवमी के दिन भगवान राम के मस्तिष्क पर पड़ें, ऐसी योजना बनाई जा रही है. हालांकि, इसका ट्रायल कर लिया गया है, जो सफल रहा है. प्रत्येक वर्ष भगवान राम के जन्मोत्सव के मौके पर दोपहर 12:00 बजे सूर्य देव भगवान राम का दर्शन करेंगे.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Construction, Local18, Ram NavamiFIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 14:27 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top