Uttar Pradesh

हर काम में मिलेगी सफलता, विपदा से मिलेगी मुक्ति, बस करें इन मंत्रों का जाप, अयोध्या के ज्योतिष से जानें



सर्वेश श्रीवास्तव, अयोध्या: कई बार आपने देखा होगा पूजा पाठ करते वक्त लोग मंत्र का जाप करते हैं. धार्मिक मान्यता है की पूजा पाठ के दौरान किए गए मंत्र का जाप करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं. सनातन धर्म में मंत्र के जाप को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर जातक नियमित रूप से भगवान के मंत्रों का जप करें तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जातक को कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलते हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी कई परेशानियों को दूर करने के लिए मंत्र के जाप को बताया गया. अलग-अलग परेशानियों को दूर करने के लिए अलग-अलग देवी मंत्रों का जाप करना चाहिए.

कई बार ऐसा होता है जब आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ जाता है या फिर कई बार आप परीक्षा देते हैं और परीक्षा में असफलता मिलती है. तो ऐसी स्थिति में आपको घर से निकलने से पूर्व सफलता के कुछ जरूरी मंत्र को जरूर जाप करना चाहिए . अगर आप ऐसा करते हैं तो हर कार्य में आपको सफलता मिलेगी.

जाप करना बहुत महत्वपूर्णअयोध्या के प्रकांड विद्वान पवन दास शास्त्री बताते हैं कि हिंदू धर्म में मंत्रों का जाप करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मंत्रों का जाप करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं. अगर जातक नियमित रूप से मंत्रों का जाप करता है तो न सिर्फ उसे शीघ्र फल की प्राप्ति होती है, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है. धन्य-धान्य में भी वृद्धि होती है .

श्री गणेशाय नमःगणपति बप्पा सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं कोई भी शुभ कार्य करने से पहले सनातन धर्म में गणेश जी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. इसलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले इनकी पूजा की जाती है. किसी काम में सफलता पाने के लिए आप घर से निकलने से पहले भगवान गणेश की पूजा करें और ‘श्री गणेशाय नमः’ मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करें. इससे काम में आने वाली बाधाएं दूर होगी और आपको सफलता मिलेगी.

ॐ ऐं श्रीं भाग्योदयं कुरु कुरु श्रीं ऐं फट्।।यह भाग्यनोत्ति मंत्र है, जिसके जाप से सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है. साथ ही इसके नियमित जाप से जीवन में सकारात्मकता और सुख-शांति आती है

राम लक्ष्मणौ सीता च सुग्रीवों हनुमान कपि ।पञ्चैतान स्मरतौ नित्यं महाबाधा प्रमुच्यते ।।यह भगवान श्रीराम का मंत्र है. कार्य में सफलता पाने के लिए तथा कई तरह के बाधा दूर करने के लिए आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.

नोट: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता
.Tags: Ayodhya News, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 11:01 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top