Health

How to Stop Loose Motion home remedies for diarrhea health tips



Loose Motion Home Remedies: कई बार कुछ खराब खाने पीने के चलते आपको दस्त लग जाते हैं जिससे आपको कमजोरी महसूस होने लगती है क्योंकि इससे आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है. वैसे तो दस्त दो प्रकार के होते हैं. पहला एक्यूट डायरिया जिसकी अवधि 1-2 दिन तक बनी रहती है. दूसरा क्रोनिक डायरिया इसकी अवधि 2 से अधिक दिनों तक रहती है. कंडीशन चाहे जो भी हो सही समय पर इलाज करना आवश्यक होता है क्यों कि इससे जान का जोखिम भी हो सकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए दस्त को ठीक करने के कुछ आसान घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनको आजमाकर लूज मोशन में तुरंत राहत प्रदान होती है, तो चलिए जानते हैं (Loose Motion Home Remedies) लूज मोशन से छुटकारा पाने के रामबाण उपाय…..
दस्त होने पर आज़माएं ये घरेलू उपाय (Home Remedy For Loose Motion)जीरे का पानी पीएंअगर आपको दस्त लग गए हैं और बिना दवाई खाए ही रोकथाम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप 1 लीटर पानी में करीब 1 चम्मच जीरा डालकर अच्छी तरह से उबाल लें. फिर जब ये पानी ठंडा हो जाए तो आप इसको छानकर पी लें. इससे आपका तुरंत राहत मिलेगी. 
नमक चीनी का घोल बनाकर पीएंअगर आपको लूज मोशन की दिक्कत हो रही है तो इसके लिए आप उबले हुए पानी में बराबर-बराबर मात्रा में नमक और चीनी मिलाकर पीने से आपको दस्त में तुरंत आराम मिलता है. ऐसे में नमक चीनी का घोल किसी टॉनिक की तरह काम करता है. 
दहीदही में प्रोबायोटिक्स लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जोकि आपके लूज मोशन के कीटाणुओं को खत्म करके राहत प्रदान करते हैं. वहीं दही में ऐसे बैक्टीरिया भी पाए जाते हैं जोकि आपके शरीर में बैड बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं. 
नारियल पानी पीएंकोकोनट वॉटर में पोटैशियम और सोडियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होते हैं जोकि आपको लूज मोशन की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं. वहीं लूज मोशन के दौरान नारियल पानी पीने से आपके शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती है. इससे पेट में होने वाली जलन भी तुरंत शांत होती है. 
नींबू का रसअगर आपको दस्त लग गए हैं तो ऐसे में आप दिन में कम से कम 2-3 बार नींबू पानी का सेवन करें. नींबू का रस आंतों की सफाई करने में मदद करता है जिससे आपको तुरंत राहत का एहसास होता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top