how to remove dark circles: अगर आप भी आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल से परेशान हैं और उन्हें दूर करना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. वैसे तो बाजार में कई ऐसे रासायनिक उत्पाद मौजूद हैं, जो डार्क सर्कल खत्म करने का दावा करते हैं, लेकिन कई बार सेंसटिव स्किन वाले लोग इन उत्पादों को यूज नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप डार्क सर्कल की समस्या को खत्म करके अपने चेहरे की सुंदरता आसानी से बढ़ा सकते हो.
क्यों होते हैं डार्क सर्कल (reason for dark circle)डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. इसके अलावा कम सोने, हार्मोन्स में परिवर्तन होने, अव्यवस्थित लाइफस्टाल होने या फिर हेरेडेट्री होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. इसके अलावा थकान, नींद की कमी, स्क्रीन टाइम बढ़ने से हमारी आंखों पर दबाव पड़ना भी इसकी सामान्य वजह हैं. 
आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों को कैसे दूर करें
खीराखीरा आम तौर पर वजन कम करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यह स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है. खीरे में त्वचा को हल्का करने और ठंडक देने के गुण होते हैं. ये हमारी आंखों के नीचे की रोशनी को हल्का करने में मदद करने के लिए कसैला है. 
इस तरह करें उपयोग
सबसे पहले खीरे को स्लाइस में काटें और 30 मिनट तक के लिए फ्रीज करें. 
अभ अपनी आंखें अच्छी तरह से साफ करें.
अब लेट जाएं और स्लाइस को अपनी आंखों के ऊपर रखें. 
इसे पानी से धोने से पहले 15-20 मिनट के लिए रख दें.
एलोवेरा
एलोवेरा स्किन के लिए बेहद लाभकारी होता है. यह एंटी-पिग्मेंटेशन गुणों और विटामिन ई से भरपूर होता है, जो डार्क सर्कल से लड़ने में मदद करता है और ट्रॉपिकल प्लांट होने की वजह से ये हर घर में मौजूद होता है. 
इस तरह करें उपयोग
आप सबसे पहले एलोवेरा का एक पत्ता लें और उसमें से सारा जेल निकाल लें.
अब बराबर मात्रा में शहद लेकर अच्छी तरह मिला लें. 
अब अपनी आंखों को साफ करें और इस मिक्सचर को अपने चारों ओर लगाएं. 
इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे धो लें. 
बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए इसे रोजाना इस्तेमाल करें.
टमाटरटमाटर, टमाटर! जी हां, ये लाल गोल फल अद्भुत काम कर सकते हैं. इनमें प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा को हल्का करते हैं. इसमें मॉइस्चराइजिंग और रिजेनरेटिंग गुण भी होते हैं. 
इस तरह करें उपयोग
सबसे पहले आप एक टमाटर लें और उसे पीस कर पेस्ट बना लें. 
इसे डार्क सर्कल्स पर लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें. 
आप सुबह सबसे पहले टमाटर का रस भी पी सकते हैं. 
ये हमारी आंखों के नीचे की त्वचा के रंग में सुधार करता है.
टी बैग्स का उपयोगबिना किसी साइड इफेक्ट के उन डार्क सर्कल्स को खत्म करने के लिए टी बैग्स एक बेहतरीन तरीका है. टी बैग्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फाइन लाइन्स, डार्क सर्कल्स और सूजी हुई आंखों से लड़ने में मदद करते हैं. ये ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार कर सकता है. 
इस तरह करें उपयोग
सबसे पहले इस्तेमाल किए हुए दो टी बैग लें और उन्हें तकरीबन 15 मिनट के लिए ठंडा करें. 
अब इसे निकाल कर 10 मिनट के लिए अपनी पलकों और डार्क सर्कल्स पर लगाएं. 
फर्क देखने के लिए रोजाना इसका इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: प्रजनन संबंधी समस्याओं को दूर करती है यह चीज, महिला-पुरुष दोनों के लिए मिलते हैं जबरदस्त लाभ
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
                Sriram Raghavan’s Ikkis to release in theatres on this date
Ikkis tells the story of Second Lieutenant Arun Khetarpal, India’s youngest Param Vir Chakra awardee, who was just 21…

