Health

How to relieve joint pain know here home remedies to relieve joint pain brmp | How to relieve joint pain:सर्दियां आते ही बढ़ जाता है जोड़ों में दर्द, जानिए इससे निजात पाने के असरदार उपाय



How to relieve joint pain: बदलते मौसम में हमें कब कौन से बीमारी घेर ले, कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि हमारे आस-पास कई खतरनाक बीमारियां मौजूद रहती हैं. जब मौसम में बदलाव होता है तो ये बीमारियां एक्टिव हो जाती हैं. इन्हीं में से एक है जोड़ों के दर्द की समस्या. आपने देखा होगा कि घर में बुजुर्ग, महिलाएं और यहां तक कि युवा भी जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं. जब-जब मौसम बदलने लगता है तो जोड़ों के दर्द की समस्या और बढ़ने लगती है.
इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जो जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं. क्यों होता है जोड़ों में दर्द ? (cause of joint pain)सबसे पहले नजर डालें कि आखिर जोड़ों में दर्द क्यों होता है? इसे लेकर देश के जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि घुटनों व जोड़ों के दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें चोट लगना या फिर चिकित्सीय कारण जैसे- अति संवेदनशीलता, तनाव या जोड़ों पर सीधा आघात, फ्रैक्चर्स जिन्हें ठीक तरह से सुधारा न गया हो, एक जोड़ से जुड़े हुए टेंडोनिटिस में सूजन और जलन, साथ ही इसके अलावा कोई रोग, जिसका उपचार चल रहा हो.  
जोड़ों के दर्द का एक कारण ये भीडॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि गठिया की समस्या होने पर आपके घुटनों व जोडों में सूजन दिखाई देने लगती है. इस सूजन के कारण आपके घुटने और जोड़ों में दर्द, अकड़न की समस्या होती है, साथ ही फुलाव भी आता है,  इस समस्या के ज्यादा बढ़ने पर आपको चलने-फिरने या हिलने-डुलने में भी परेशानी होने लगती है. 
जोड़ों का दर्द दूर करने के उपाय (Remedies to relieve joint pain) 
1. सिकाई कर सकते हैंसर्दियों का मौसम आते ही जोड़ों के दर्द में ज्यादा दिक्कत होती है. ऐसे में आप गर्म कपड़े की मदद से दर्द वाली जगह पर सिकाई कर सकते हैं. इसके अलावा सर्दियों में गर्म कपड़े जरूर पहनें, इससेभी आपको फायदा मिलेगा.
2. शारीरिक गतिविधि जरूरी माना आपके जोड़ों में दर्द है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि आप शारिरिक गतिविधि नहीं करें. खुद को फिट रखने के लिए एक लंबी सैर कर सकते हैं. साथ ही अपने हाथ-पांव को रोजाना हल्का-हल्का हिला भी सकते हैं. 
3. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डाइट लेंजोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए आपको एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डाइट लेना जरूरी है. इसके लिए आप जैतून का तेल, फल, सब्जियां, लें सकते हैं. अगर आप मांसाहारी हैं, तो फिर मछली का भी सेवन कर सकते हैं.
4. कैल्शियम और विटामिन-डी जरूरीकैल्शियम और विटामिन-डी लेने से ये जोड़ों का दर्द और उसकी सूजन कम होने में मदद मिलती है. ये हड्डियों को भी मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. वहीं, अकेला विटामिन-डी जोड़ों के दर्द में राहत देने का काम करता है, इसलिए आपको रोजाना धूप में थोड़ी देर जरूर बैठना चाहिए, क्योंकि धूप विटामिन डी का सोर्स है.
ये भी पढ़ें: ये हैं वो चीजें जो पाचन तंत्र को बनाती हैं मजबूत, पेट की समस्याओं से मिलेगी राहत, जानिए जबरदस्त फायदे
अस्वीकरण- ‘खबर में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.’



Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Scroll to Top