Health

How To Protect Yourself From Winter Cough and Cold Ginger Coconut Oil Lukewarm Water | Cough and Cold: तापमान घटने से बढ़ गया सर्दी-जुकाम का रिस्क? जानिए किस तरह करें खुद का बचाव



Seasonal Disease: सर्द मौसम कई बार दिल को काफी सुकून देती है, क्योंकि ज्यादातर लोगों को समर सीजन में कड़ी धूप और गर्म हवाएं रास नहीं आती, हल्की ठंडी हवा में इंसान राहत महसूस करता है. भले ही विंटर्स आपको कितनी भी पसंद क्यों न हो, लेकिन ये अपने साथ कई परेशानियों को भी साथ लाता है. इसलिए हमें घटते तापमान के दौरान सतर्क रहने की जरूरत हैं वरना संक्रमण का खतरा पैदा हो जाता है और फिर सर्दी, खांसी और जुकाम को दावत मिलती है. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से घरेलू नुस्खे हैं जो इस परेशानी से बचाव करते हैं.
सर्दी-जुकाम से बचने के लिए इन चीजों का करें सेवन1. नारियल तेल (Coconut Oil)नारियल तेल का इस्तेमाल आमतौर पर बालों और चेहरों के लिए होता है, लेकिन दक्षिण भारत के निवासियों की तरह आप इसे कुकिंग ऑयल की तरह भी यूज कर सकते हैं. इसमें हेल्दी फैट होता जो हमारी सेहत के लिए अच्छा है. आप सुबह के वक्त इस तेल की मदद से खाना पकाएंगे तो सर्दी-खांसी-जुकाम का खतरा कम हो जाएगा.
2. गुनगुना पानी (Lukewarm Water)सर्दी के मौसम में संक्रमण और बीमारियो का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है, इसलिए आप ठंडे या नॉर्मल पानी की जगह गुनगुने पानी का सेवन करें इससे न सिर्फ आप इनफेक्शन से बच सकते हैं, बल्कि डाइजेशन को भी बेहतर किया जा सकता है.  
3. अदरक (Ginger)अदरक एक ऐसा मसाला है जो हर भारतीय किचन में जरूर पाया जाता है. इसका इस्तेमाल रेसेपीज के टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है. यहां तक कई लोग इसको मिलाए बिना चाय नहीं पीते. इस मसाले में जिंजरॉल नामक कंपाउंड होता है जो औषधीय गुण से भरपूर है. सर्दी जुकाम मिटाने के लिए आप अदरक को कच्चा चबा सकते हैं. इसे पीसकर इसका रस पी सकते हैं. कुछ लोग अदरक और आंवला को मिलाकर सेवन करते हैं जिससे काफी फायदा मिलता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

Scroll to Top