Health

How to Prevent Premature White Hair With 5 Easy tips Safed baal kale kaise kare Unique Story | White Hair: कम उम्र में सफेद बाल आने से रोक सकते हैं आप, बस करने होंगे ये 5 काम



How to Prevent Premature White Hair: बढ़ती उम्र की कई निशानियां हो सकती है, जैसे डबल चिन आना, चेहरे पर झुर्रियां पड़ना, हड्डियां कमजोर होना. इसके अलावा सफेद बाल को भी एजिंग का बड़ा साइन माना जाता है, लेकिन अगर 25 से 30 साल में ही सिर पर व्हाइट हेयर आने शुरू हो जाएं तो, टेंशन होना लाजमी है, क्योंकि इसके कारण लो कॉन्फिडेंस और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अपनी रोजाना की कुछ आदतों को बदलना होगा, तभी नए सफेद बाद आने बंद हो पाएंगे. आइए जानते हैं कि आपको किन बातों का ख्याल रखना है. 
बालों को सफेद होने से कैसे रोकें?1. टेंशन को करें दूरआजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के पास जिम्मेदारियों का अच्छा खासा बोझ होता है, जिसकी वजह से टेंशन होना लाजमी है. कई रिसर्च में साबित हो चुका है कि तनाव के कारण हेयर व्हाइट होने लगते हैं. इसलिए जहां तक मुमकिन हो, अपने मन को शांत रखें, इसके लिए आप मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं.
2. अनहेल्दी फूड से बनाएं दूरहम में से ज्यादातर लोग ऑयली और जंक फूड खाना पसंद करते हैं क्योंकि ये काफी टेस्टी होता है, लेकिन स्वाद के चक्कर में हम अपने बालों का नुकसान कर रहे होते है. अगर आप चाहते हैं कि कम उम्र में सफेद बाल न आएं तो इसे लिए अपनी डाइट में प्रोटीन, बायोटिन, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिंस और जिंक से भरे फूड्स को शामिल करें.
3. भरपूर नींद लेंवैसे तो कम नींद लेने का बुरा असर शरीर के कई हिस्सों पर पड़ता है, लेकिन इससे हमारे बाल भी काफी प्रभावित होते है. एक हेल्दी एडल्ट को दिनभर में 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए वरना व्हाइट हेयर को आने से आप रोक नहीं पाएंगे.
4. बालों पर तेल मालिश करेंहमारे बालों को अंदरुनी पोषण के साथ-साथ बाहरी पोषण की भी जरूरत पड़ती है. अगर आपको व्हाइट हेयर आने से रोकना है तो स्कैल्प में प्राकृतिक तेलों से मालिश करें. इसके लिए आप जैतून का तेल, कैस्टर ऑयल, सरसों का तेल और नारियल तेल यूज कर सकते हैं.
5. स्मोकिंग से करें तौबाआपने गौर किया होगा की काफी यंग एज ग्रुप के लोगों को सिगरेट, बीड़ी, सिगार, गांजा और हुक्का पीने की लत है, लेकिन इसका बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है और ये वक्त से पहले सफेद होने लगते हैं. इसलिए स्मोकिंग की आदत को जितनी जल्दी हो सके छोड़ दें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top