Difference Between Fake And Real Olive Oil: आजकल हर सामान मिलावट वाला आने लगा है. खाने पीने की चीजों से लेकर पहनने तक की चीजों तक कुछ भी शुद्ध मिलना मुश्किल हो गया है. आज हम आपको बताएंगे बाजार में मिलने वाला ऑलिव ऑयल कितना प्योर होता है. ऑलिव ऑयल यानी वो तेल जिसमें हम खाना पकाते हैं. ये सेहत के साथ ही छोटे बच्चों के शरीर की मालिश के लिए भी बेहतर होता है. आजकल ज्यादातर लोग ऑलिव ऑयल में ही खाना बनाने लगे हैं. ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है, कि ऑलिव ऑयल कितना असली और कितना नकली है. आइये जानें…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऐसे करें असली ऑलिव ऑयल का टेस्ट
अगर आपको ऑलिव ऑयल की शुद्धता का पता लगाना है, तो इसके लिए आप कुछ ट्रिक्स अपना सकते हैं. सबसे पहले आप थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लें, और अपने जीभ पर रखें. इसके टेस्ट से आपको पता लग जाएगा कि ये असली है या नकली. अगर इसका स्वाद कड़वा है, तो समझिए कि ऑलिव ऑयल असली है.
महक से भी लगा सकते हैं पता- आप जो ऑलिव ऑयल इस्तेमाल कर रहे हैं, वो असली है या नकली इसका पता लगाने के लिए आप उसे सूंघ सकते हैं. दूसरा उपाय ये भी है कि आप उस ऑयल का इस्तेमाल करके भी असली-नकली ऑलिव ऑयल में आसानी से फर्क पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस ये करना है कि एक छोटे से ग्लास में तेल डालें. फिर ऊपर से हाथ रखकर ग्लास ढक दें. फिर दूसरे हाथ से ग्लास को रगड़ कर देखें. ग्लास हल्का सा गर्म होने पर उसे सूंघें. अगर तेल से सब्जी, फल या खट्टी गंध नहीं आती है, तो समझ लीजिए तेल नकली है. आपको बता दें, नकली तेल से किसी भी तरह कि गंध नहीं आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

SC order on Waqf law hasn’t addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K’s Muslim organisations
“Any attempt to dilute Muslim control over these sacred endowments or to erode their historic protection is unacceptable…