Health

how to know covid and flu symptoms scientists developed device to detect faster | Covid Or Flu: कैसे पता लगेगा आपको कोविड हुआ है या फ्लू? इसपर वैज्ञानिकों ने पाई बड़ी सफलता



Symptoms Of Covid And Flu: एच3एन2 इंफ्लुएंजा को साधारण फ्लू भी कहा जाता है. यह एक वायरल डिसीज है. इस बीमारी में भी लक्षणों को देखा जाए तो खांसी, जुकाम, बुखार, नाक बहना, थकान जैसे लक्षण शामिल होते हैं. वहीं, इन दिनों कोविड वायरस एक बार फिर से एक्टिव है. एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट बेहद तेजी से इन दिनों देश में फैल रहा है. यह वायरस उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है, जिन्होंने वैक्सीन की डोज ले रखी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वैज्ञानिकों का कहना है कि एक्सबीबी.1.16 में इंसानों के इम्यून सिस्टम को धोखा देने की क्षमता है. इस कारण यह वायरस बहुत खतरनाक हो जाता है. कोविड के सामान्य लक्षण भी खांसी, जुकाम, बुखार, नाक बहना, थकान जैसे लक्षण होते हैं. यहां परेशानी वाली बात ये है कि कोविड और साधारण फ्लू के लक्षण एक जैसे होते हैं. इनकी अलग अलग पहचान करना मुश्किल होता है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर विकसित किया है. जिससे सैकेंड मेें कोविड और फ्लू की जानकारी हो सकेगी. आइये जानें इसके बारे में… 
10 सैकेंड में कोविड और फ्लू का पता चलेगाकोविड-19 और फ्लू दोनों के लक्षणोें के चलते पता लगाना मुश्किल होता है कि असल मेें कौन सा रोग पेशेंट को हुआ है. शोधकर्ताओं ने ऐसा ही सेंसर विकसित किया है, जिससे कोविड-19 और फ्लू दोनों का पता लगाया जा सकेगा. इससे आपको तुरंत  पता चलेगा कि आपको कोविड हुआ है या साधारण वायरल यानी फ्लू.  
मिल सकती है वैश्विक मान्यता शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस सेंसर को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल सकेगी. प्रत्येक देश इस सेंसर का प्रयोग किया जाएगा, ताकि संक्रमण का जल्द पता कर इलाज शुरू किया जा सके. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top