Health

How To Get Rid of Runny Nose Problem Bahti Naak Se Kaise Milegi Rahat Gharelu Upaay | Runny Nose: बहती नाक की वजह से हो रहे हैं परेशान? तुरंत करें ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगी राहत



Runny Nose Home Remedies: बहती नाक एक आम स्वास्थ्य समस्या है जिससे कई लोग परेशान रहते हैं. बदलते मौसम में इसका खतरा सबसे ज्यादा रहता है क्योंकि टेम्प्रेचर चेंज होना कई बीमारियों की वजह है. जब नाक बहने लगे तो आपको डेली लाइफ की नॉर्मल एक्टिविटीज करना मुश्किल हो जाता है, साथ ही आप पब्लिक प्लेस में जाने से कतराते हैं, क्योंकि इससे दूसरों को भी संक्रमण का रिस्क पैदा हो जाता है. आइए जानते हैं कि इस तकलीफ से निजात पाने के लिए आप कौन-कौन से घरेलू उपाय कर सकते हैं.
बहती नाक से राहत पाने के उपाय
 1. गरम पानी में बाम मिलाकर सांस लेंगरम पानी का इस्तेमाल बहती नाक के इलाज के लिए सबसे आसान और असरदार तरीका है. एक बड़ा प्याला गरम पानी लें और इसमें थोड़ा बाम मिला लें. अब सिर पर तौलिया रखकर धीरे-धीरे इस गर्म पानी में सांस लें. ये नाक में जमा फ्लूइड को निकालने में मदद करता है.
2. अंडा और शहदअंडा और शहद का मिश्रण बहती नाक को बंद करने में मदद कर सकता है. आप एक छोटा अंडा फेंटकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और इसे पी लें. इससे नाक का बहना कम हो जाएगा. 

3. स्टीम बाथ और वेपोराइजरस्टीम बाथ लेने और वेपोराइजर का इस्तेमाल करने से नाक का बहना कम हो सकता है. गरम बाथ लेने से सांस की बंद नली खोलने में मदद मिलती है, और वेपोराइजर से नाक के अंदर फ्लूइड सूख जाता है. 
4. तुलसी का इस्तेमालतुलसी का पौधा भारत के ज्यादातर घरें में पाए जाते हैं. इस प्लांट की पत्तियों को बारिश के पानी में धोकर रात भर के लिए रखें और सुबह इसका रस पीने से बहती नाक को बंद करने में मदद मिल सकती है.
 
(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…

CM Omar urges Centre to hand over NH-44 to J&K administration
Top StoriesSep 16, 2025

जेके प्रशासन को NH-44 सौंपने के लिए केंद्र से आग्रह करते हुए सीएम ओमर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क संपर्क, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के…

Scroll to Top