Health

How To Get Rid Of Dark Circles Around Eyes Home Remedies Cure Mint Leaves Tomato Besan Glycerin Pudina | Dark Circles ने बिगाड़ दी आंखों की खूबसूरती? इस तरह रिमूव होगा कालापन



How To Get Rid Of Dark Circles: आंखों के नीचे अगर डार्क सर्कल आने लगें तो इससे फेस की ब्यूटी पर काफी बुरा असर पड़ है. कुछ मामलों में ऐसा जेनेटिक वजहों से होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को नींद की कमी, टेंशन, अनहेल्दी डाइट और डिहाइड्रेशन के कारण ऐसी परेशानियां पेश आती है. अगर आपको हल्के-फुल्के काले घेरे दिखने लग जाएं तो तुरंत इसका उपाय शुरू कर दें. आइए नजर डालते हैं डार्क सर्कल हटाने के उन घरेलू नुस्खों पर जो दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे हैं.
डार्क सर्कल हटाने के लिए तैयार करें ये पेस्टसंतरे का जूस और ग्लिसरीनइस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि ग्लिसरीन का इस्तेमाल चेहरे को मॉइस्चराइज करने के लिए होता है, लेकिन आप शायद इस बात को नहीं जानते होंगे कि संतरे के रस के साथ ग्लिसरीन को मिलाकर आंखों के नीचे लगाएंगे डार्क सर्कल से निजात मिल जाएगी.
पुदीने की पत्तियों का पेस्टइसके लिए पुदीने के हरे पत्तों को पीस लें और आंखों के डार्क सर्कल पर लगा लें और फिर करीब 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. आखिर में सूती कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर पेस्ट साफ कर लें. इससे न सिर्फ काले घेरे दूर होंगे बल्कि आंखों को आराम भी मिलेगा.
टमाटर और बेसन का पेस्टआंखों के नीचे के काले घेरे दूर करने के लिए टमाटर का पेस्ट काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए एक बड़ा टमाटर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें और फिर इसमें बेसन और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को करीब बीस मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं और आखिर में इसे साफ पानी से धो लें. हर दो दिन में ऐसा करेंगे तो डार्क सर्कल पूरी तरह गायब हो जाएंगे.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Himachal woman alleges BJP MLA Hansraj of harassment; he says she is ‘like my daughter’
Top StoriesNov 3, 2025

हिमाचल की महिला ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक हन्सराज ने उन्हें परेशान किया, वह कहता है कि वह ‘मेरी बेटी जैसी’ है

शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक महिला ने भाजपा विधायक हंसराज पर उत्पीड़न और उनके परिवार…

Three killed, five injured as SUV collides with UP roadways bus in Chitrakoot
Top StoriesNov 3, 2025

तीन लोगों की मौत, पांच घायल हुए जब एसयूवी ने उत्तर प्रदेश रोडवेज बस को चित्रकूट में टक्कर मारी

चित्रकूट: यहां झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना में दो छोटे भाइयों और उनके चचेरे भाई की मौत…

Scroll to Top