How to get rid of bedbugs : रात को ही हमला क्यों करते हैं खटमल? ये रहा जवाब और इलाज दोनों – Uttar Pradesh News

admin

सावन में शिव परिवार की मूर्ति मचा रही धूम! देश से लेकर विदेश तक बंपर डिमांड

Last Updated:July 14, 2025, 23:25 ISTHow to get rid of bedbugs : खटमल दिखने में बेहद छोटे होते हैं, लेकिन घाव करे गंभीर. लोगों की नींद उड़ा देते हैं. पुराने कपड़ों, चारपाई, गद्दे, तकिया और फर्नीचर में छिपे रहते हैं. अक्सर रात को हमला करते हैं.रायबरेली. बारिश के मौसम में घरों में कीट-पतंगों की समस्या बढ़ जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं कीट-पतंगो में खटमल भी शामिल है, जो दिखने में बेहद छोटे होते हैं, लेकिन लोगों की नींद उड़ा देते हैं. आमतौर पर खटमल पुराने कपड़ों, चारपाई, गद्दे, तकिया, लकड़ी से बनी कुर्सियों, सोफा और दूसरे फर्नीचर में छुपे होते हैं. ये अधिकतर रात को सोते समय परेशान करते हैं. अगर आप भी खटमल से परेशान हैं, तो आपको हम कुछ जरूरी उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते हैं.

ये तरीका खतरनाक

आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में 25 वर्षों का अनुभव रखने वाली रायबरेली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ की आयुष चिकित्सक डॉ. आकांक्षा दीक्षित (एमडी आयुर्वेद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर, राजस्थान) लोकल 18 से बताती हैं कि खटमल एक प्रकार का कीट है, जिसे आयुर्वेद में जीवज उत्पत्ति कहा गया है यानी की बाहरी कारणों से उत्पन्न होने वाला जीव. ये घरों की चारपाई, गद्दे, तकिया, कपड़े या लकड़ी से बने फर्नीचर में देखा जाता है. ये हमें रात को सोते समय परेशान करता है. रात को इसलिए क्योंकि ये शरीर की गर्मी और खून की गंध से आकर्षित होकर बाहर आ जाता है. लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के गंधक पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये गंधक पाउडर हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हैं. ऐसे में जरूरी है कि हमें कुछ ऐसे उपाय करें, जो हमारे लिए खतरनाक भी न हो और खटमल की छुट्टी भी कर दे.

फॉलो करें ये आसान से टिप्स

डॉ. आकांक्षा दीक्षित बताती हैं कि खटमल से छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान तरीका है कि नीम की सूखी पत्तियों और नीम के तेल का उपयोग. इसके अलावा, बिस्तर, गद्दे और चादर को नियमित रूप से धूप में सुखाएं. बिस्तर पर कपूर का छिड़काव करें या हल्दी-नीम की पत्तियों को पीसकर लेप बना लें और उसे चारपाई या लकड़ी के जोड़ों पर लगा दें. इससे खटमल भाग खड़े होंगे.Location :Rae Bareli,Uttar Pradeshhomelifestyleरात को ही हमला क्यों करते हैं खटमल? ये रहा जवाब और इलाज दोनों

Source link