Health

how to eat jamun to reduce diabetes know black plum benefits and foods to avoid with java plum samp | Java plum: शुगर कंट्रोल करने के लिए इस वक्त खाना चाहिए जामुन, लेकिन उसके बाद ना करें ये गलतियां



Jamun Benefits: बारिश का मौसम आते ही मार्केट में जामुन आने लगते हैं. जामुन को अंग्रेजी में ब्लैक प्लम या जावा प्लम के नाम से भी जाना जाता है. इस मौसमी फल में कई औषधीय गुण होते हैं, जो डायबिटीज, लो हीमोग्लोबिन जैसी कई दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं. लेकिन जामुन के इन फायदों (Java plum benefits) को पाने के लिए इसका सही वक्त पर सेवन करना चाहिए. गलत वक्त या गलत तरीके से जामुन खाने पर आपको कुछ दुष्परिणामों का सामना करना पड़ सकता है.ज़रूर पढ़ें
आइए जानते हैं कि जामुन को किस वक्त खाना चाहिए और उसके बाद किन फूड्स (foods to avoid with jamun) का सेवन नहीं करना चाहिए.
Java Plum Benefits: बारिश के मौसम में जामुन खाने के 5 जबरदस्त फायदे
जामुन खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल (Jamun to treat diabetes) करने में मदद मिलती है. जिस वजह से यह डायबिटीज के मुख्य लक्षण जैसे अत्यधिक प्यास लगना या पेशाब आने जैसी दिक्कतों को कम करता है. डायबिटीज के इलाज में जामुन की गुठलियां काफी प्रभावी देखी गई हैं.
जामुन शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल स्वस्थ बनाने में मदद करता है.
वहीं, अगर आप ऑयली स्किन या मुंहासों से परेशान हैं तो  जामुन खाकर बेदाग और साफ त्वचा पा सकते हैं.
ब्लैक प्लम के फायदों में हेल्दी स्किन और स्वस्थ आंखें भी शामिल हैं.
जामुन में पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों से बचाव में मदद करता है.
How to eat jamun: जामुन खाने का सही वक्तअगर आप जामुन खाने के फायदे पाना चाहते हैं, तो इसे सही वक्त पर जरूर खाएं. वरना आपको ब्लैक प्लम के फायदों की जगह साइड इफेक्ट झेलने पड़ सकते हैं. वैसे तो जामुन दिन के किसी भी वक्त खाया जा सकता है. लेकिन इसे खाली पेट नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से एसिडिटी या पेट दर्द की दिक्कत हो सकती है.
Avoid Foods with Jamun: जामुन खाने के बाद तुरंत ना खाएं ये फूड
जामुन खाने के कम से कम 30 मिनट बाद तक हल्दी युक्त पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से उल्टी, पेट दर्द, पेट में गड़बड़ जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
जामुन खाने के बाद अचार का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि दोनों ही चीजों की प्रवृत्ति खट्टी होती है, जिस कारण पेट में एसिड बढ़ सकता है.
वहीं, आपको जामुन खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. जामुन खाने के बाद यह गलती करने से डायरिया झेलना पड़ सकता है.
जामुन खाने के तुरंत बाद दूध नहीं पीना चाहिए. ऐसा करना आपके पेट के लिए खतरनाक हो सकता है और आपको अपच की दिक्कत हो सकती है. आपको जामुन खाने से कम से कम 30 मिनट बाद तक दूध नहीं पीना चाहिए.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top