Health

how to burn calories from samosa jalebi | समोसा-जलेबी खाने के बाद इतनी देर करें वॉक, जानें कैलोरी बर्न करने का सही तरीका!



आजकल अधिकतर लोग हेल्दी खाने की जगह ऑयली खाने को अधिक पसदं कर रहे हैं. चाय के साथ समोसा या फिर मीठे खाने की क्रोविंग होने पर जलेबी का सेवन करना आम हो चुका है. गर्म-गर्म समोसा और मीठी जलेबी अधिकतर लोगों को पसंद होती है लेकिन क्या आप जानते हैं समोसा और जलेबी आपकी सेहत के लिए कितना हानिकारक हो सकता है. भारत सरकार ने भी जलेबी और समोसा के नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए समोसा और जलेबी समेत कई स्नैक्स पर सिगरेट की तरह चेतावनी दी जाएगी. आइए जानते हैं समोसा और जलेबी खाने के बाद कितनी देर वॉक करना चाहिए जिससे कैलोरी बर्न हो जाए. 
जलेबी-समोसा जलेबी और समोसा में मैदा, तेल और चीनी का इस्तेमाल किया जाता है. रोजाना जलेबी और समोसे का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. अगर आप जलेबी-समोसा खाते हैं तो आपको कैलोरी बर्न करने के लिए कम से कम 1 घंटे जॉगिंग करना पड़ सकता है. 
कैलोरी बर्न समोसा और जलेबी खाने के बाद कैलोरी बर्न करना हर किसी के लिए सेम नहीं होता है. यह टाइम, उम्र, जेंडर और लोगों को बीएमआर पर निर्भर करता है. जिन लोगों का BMR हाई होता है उनकी कैलोरी जल्दी बर्न हो जाती है. वहीं जिन लोगों को BMR स्लो होता है उन्हें कैलोरी बर्न करने में टाइम लगता है. 
हाई BMR और स्लो BMRजिन लोगों का हाई BMR वह 1 समोसा खाने के बाद 30 मिनट वर्कआउट या फिर 40 मिनट वॉक कर सकते हैं. वहीं जिन लोगों को स्लो BMR है उन्हें 1 का वर्कआउट या फिर 1.30 घंटे का वॉक करना पड़ सकता है. 
करें ये एक्सरसाइज समोसा और जलेबी खाने के बाद आपको स्विमिंग, वॉकिंग, स्प्रिंट्स और इंटेंसिटी ट्रेनिंग करनी चाहिए. इससे कैलोरी जल्दी बर्न हो सकती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top