Health

How Sugar Is Injurious To Teeth Oral Health Cheeni Khane Ke Nuksan Cavity Bad Breath | Teeth: दांतों के लिए क्यों नुकसानदेह है चीनी का सेवन? ओरल हेल्थ का हो जाता है ‘कबाड़ा’



How Sugar Is Injurious To Teeth: चीनी एक ऐसा फूड आइटम्स है जिसका इस्तेमाल हमारी डेली लाइफ में काफी ज्यादा होता है. चाय से लेकर मिठाइयों तक का स्वाद शुगर के बिना अधूरा है, लेकिन इस बात से ज्यादातर लोग वाकिफ हैं कि चीनी का हद से ज्यादा सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. इसको अधिक मात्रा में खाया जाए तो मोटापा, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और हार्ट डिजीज जैसी परेशानियां पैदा हो सकती हैं. हलांकि ये हमारे दांतों की सेहत के लिए भी बिलकुल अच्छा नहीं है. आइए जानते हैं कि इससे ओरल हेल्थ को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.  

1. दांतों की कैविटीज 
चीनी का ज्यादा सेवन दांतों की कैविटीज का प्रमुख कारण हो सकता है. जब हम अधिक मात्रा में चीनी खाते हैं, तो ये मुंह में बैक्टीरिया के लिए एक आदर्श आहार बन जाता है, जो फिर दांतों एसिड का उत्पादन करते हैं, जो सड़न की वजह बन जाता है. इसलिए हमें शुगर का इनटेक लिमिट कर देना चाहिए.
2. मुंह की बदबूचीनी खाने से जब बैक्टीरिया पनपते हैं जो अपना असर तेजी से छोड़ते हैं, इसकी वजह से मुंह में तेज बदबू आने लगती है, इसलिए डेंटिस्ट्स अक्सर सलाह देते हैं कि खास तौर से मीठी चीजें खाने के बाद कुल्ला जरूर करना चाहिए. 
3. दांतों की सेंसिटिविटीखाने के बाद चीनी के अंश अगर दांतों में बार-बार रह जाते हैं तो ये टीथ सेंसिटिविटी का कारण बन सकता है.इसके कारण जब आप कुछ भी ठंडा या गर्म खाते हैं तो दांतों में तेज झनझनाहट होती है, जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है.
इस बात का रखें ख्यालदांतों की कई परेशानियां की जड़ उल्टा-पुल्टा भोजन है, खासकर जब आप शुगर इंटेक ज्यादा, या लापरवाही के साथ करते हैं तो इसका बुरा असर दांतों और ओवरऑल ओरल हेल्थ पर पड़ता है, इसलिए बेहतर है कि चीनी का सेवन सीमित कर दें.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

IIT की सीट ठुकराई, कोडिंग को बनाया जुनून... मिला 76 लाख का पैकेज
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मुरादाबाद की खबर: मुरादाबाद की महिलाओं ने हुनर दिखाया, मटके में गन्ने का सिरका तैयार कर रही हैं, बाजार में भारी डिमांड है।

मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं। इसके साथ ही नए-नए…

Scroll to Top