Health

How Smoking Can Affect Your Heart Health Coronary Artery Disease High Blood Pressure Sugar Cholesterol | Smoking: Cigarette पीने का Heart से है तगड़ा कनेक्शन, जानिए कैसे करेगा दिल का बुरा हाल



How Smoking Can Affect Your Heart Health: हम सभी जानते हैं कि स्मोकिंग करना हमारी सेहत के लिए कितना नुकसानदेह है, इसके बावजूद कई लोग सिगरेट, हुक्का, बीड़ी, चरस और गांजा पीने से बाज नहीं आते. ये एक धीमा जहर है जो हमारे शरीर को अंदरूनी नुकसान पहुंचा है. इस बुरी लत से जितनी जल्दी छुटकारा पा लें उतना ही अच्छा है और साथ ही अपने करीबियों को धुम्रपान करने से रोकें. आइए जानते हैं कि सिगरेट पीने से दिल के समेत कौन कौन से अंगों को नुकसान पहुंचता है.
सिगरेट पीने के नुकसान1. बढ़ जाएगा ब्लड शुगरसिगरेट पीने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित रखना काफी मुश्किल है. तंबाकू मधुमेह समेत कई तरह की दवाओं के असर को भी कम कर सकता है. अगर डायबिटीज कट्रोल न हो पाए तो इससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

2. हाई ब्लड प्रेशरजो लोग हद से ज्यादा स्मोकिमग करते हैं उन्हें अक्सर हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, साथ ब्लड वेसेल्स में सूजन आ सकती है और धमनियों के डैमेज होने का खतरा पैदा हो जाता है. हम में से ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ हैं कि हाई बीपी हार्ट अटैक का कारण बन सकता है 

3. ब्लड सर्कुलेशन पर असरजब स्मोकिंग की वजह से धमनिया डैमेज हो जाती हैं तो इसका असर ब्लड सर्कुलेशन पर भी पड़ता है. ऐसे में शरीर के कई हिस्सों में खून के जरिए ऑक्सीजन सही तरीके से नहीं पहुंच पाता और फिर बदन दर्द, पैर दर्द जैसी शिकायत हो सकती है.

4. बढ़ जाएगा कोलेस्ट्रॉल लेवलस्मोकिंग करने से हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल और कोरोनरी आर्टरी डिजीज का खतरा बढ़ सकता है. धूम्रपान एचडीएल (गुड कोलेस्ट्रॉल) कम करता है और एलडीएल (बैड कोलेस्ट्रॉल) बढ़ाता है. अगर इस पर लगाम न लगाई गई तो हार्ट अटैक आना लगभग तय है.

(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

authorimg

Scroll to Top