बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. बारिश होने से गर्मी से राहत मिल गई है लेकिन बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है. बरसात के मौसम में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. ऐसे में इस मौसम में बच्चों की सेहत की देखभाल करना आसान नहीं होता है. केवीआर अस्पताल के डॉ. कुशल अग्रवाल, एचओडी, नवजात एवं बाल रोग विभाग से जानते हैं बरसात के मौसम में बच्चों की सेहत का ध्यान कैसे रखें.
बारिश से बचाएं बच्चों को बारिश में भीगने से बचाना चाहिए. बच्चों के लिए हमेशा छतरी, रेनकोट साथ में रखना चाहिए. बरसात के मौसम में तापमान में अचानक गिरावट आती है. वहीं नमी से बचने के लिए बच्चों को कॉटन के कपड़े पहनाएं. वहीं मौसम ठंडा लगता है तो हल्के मोटे कपड़े पहना सकते हैं. बच्चों को गीले कपड़े ना पहनाएं इससे फंगल इंफेक्शन हो सकता है.
साफ-सफाई का दें ध्यान बारिश के दिनों में संक्रमण फैलने का रिस्क अधिक होता है. ऐसे में साफ-सफाई का खास ध्यान देना चाहिए. घर सूखा रहना चाहिए. वहीं बच्चों के कपड़े और बिस्तर सूखे रहने चाहिए नहीं तो संक्रमण फैल सकता है.
मच्छरों से बचाएं बारिश के मौसम में मच्छर काफी बढ़ जाते हैं. मच्छरों की वजह से डेंगू समेत कई बीमारियों का रिस्क बढ़ सकता है. ऐसे में बच्चों को बारिश के मौसम में मच्छरों से बचाकर रखें. बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए मच्छरदानी रखें. वहीं उन्हें ढके हुए कपड़े पहनाएं.
डायपर गीला ना रहें बरसात के मौसम में बच्चों का डायपर गीला ना रखें. बरसात के दिनों में बच्चों को अधिक पेशाब आता है. गीले डायपर में बच्चों को स्किन रैशेज हो सकते हैं. इसके अलावा बच्चों में इंफेक्शन का रिस्क भी बढ़ सकता है. गीला डायपर पहनने से बच्चों को ठंड भी लग सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
UP CM Adityanath slams SP MP for opposing ‘Vande Mataram’; says such divisive voices create ‘new Jinnahs’
GORAKHPUR: Invoking All-India Muslim League leaders Mohammad Ali Jinah and Mohammad Ali Jauhar, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi…

