मुख्य अभियंता बीएन सिंह.नोएडा जैसे शहर जहां बिजली पर 100 प्रतिशत निर्भरता है. ऐसे शहर में क्या लोगों को पावर कट झेलना पड़ेगा? ये प्रश्न लगातार उठ रहा है. हमने बात कि नोएडा बिजली विभाग के मुख्य अभियंता बीएन सिंह से, उन्होंने कहा कि नोएडा में कभी भी बिजली सप्लाई नहीं रोकी जाएगी.नोएडा: पिछले एक हफ्ते से खबरे आ रही है कि देश में कोयले की कमी हो गई है, जिस कारण बिजली उत्पादन में भी कमी हुई है और देश में बिजली की संकट आ सकता है. नोएडा जैसे शहर जहां बिजली पर 100 प्रतिशत निर्भरता है. ऐसे शहर में क्या लोगों को पावर कट झेलना पड़ेगा? ये प्रश्न लगातार उठ रहा है. हमने बात कि नोएडा बिजली विभाग के मुख्य अभियंता बीएन सिंह से, उन्होंने कहा कि नोएडा में कभी भी बिजली सप्लाई नहीं रोकी जाएगी.बीएन सिंह ने कहा कि नोएडा एक नो पावर कट जोन है. यहां पर ऐसे भी बिजली नहीं काटना है और कोयले की संकट की खबरों के बीच भी नोएडा में बिजली नहीं काटी जाएगी, पहले की तरह ही सप्लाई निर्बाध रूप से चालू रहेगी. उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसी तरह की कोई बिजली की कटौती नहीं होगी. नोएडा में रह रहे लोग और व्यापारियों को निश्चिंत रहना चाहिए.क्या वरिष्ठ अधिकारियों और विभाग से किसी तरह की किसी संकट की है सूचीबीएन सिंह से पूछने पर कि क्या बिजली के संकट की किसी तरह से कोई सूचना या आदेश दिया गया है? इस सवाल पर बीएन सिंह बताते हैं कि शासन और वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से भी कोई सूचना या आदेश नहीं है कि बिजली का संकट आने वाला है.
(रिपोर्ट – आदित्य कुमार)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link

Bihar minister accused of assaulting YouTuber as Tejashwi Yadav steps in to ensure FIR
PATNA: A senior minister in the Nitish Kumar cabinet has been accused of assaulting a YouTuber during his…