Health

how many pegs of alcohol is dangerous for health know side effects of alcohol drinking samp | रोजाना इतने Peg पीने से बन जाते हैं Heavy Drinker, महिला और पुरुष के बीच है इतना अंतर, जानें नुकसान



कुछ लोग थोड़ी मात्रा में शराब पीने को सेहत के लिए फायदेमंद मानते हैं. मगर यह विवाद का विषय है. लेकिन, जरूरत से ज्यादा शराब पीना सेहत के लिए सभी के मुताबिक नुकसानदायक है. मगर दिक्कत यह है कि लोग कैसे पहचानें कि वो ज्यादा शराब पी रहे हैं. इसके बारे में इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी. एक मात्रा से ज्यादा शराब का पेग (ड्रिंक) पीना आपको हैवी ड्रिंकर बना देता है. इससे सेहत को कई नुकसान भी मिलते हैं.
रोजाना इतने पेग पीने से बन जाते हैं Heavy Drinkerजो पुरुष महीने में किसी भी एक दिन 5 या उसे ज्यादा पेग पीते हैं, वो हैवी ड्रिंकर कहलाते हैं और हैवी एपिसोडिक ड्रिंकिंग (Heavy Episodic Drinking; HED) की लिस्ट में आते हैं. वहीं, जो महिलाएं महीने के किसी भी एक दिन 4 या उससे ज्यादा ड्रिंक लेती हैं, वो भी हैवी एपिसोडिक ड्रिंकिंग की शिकार होती हैं. यह जानकारी NCBI पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक दी जा रही है. जिसे Dr. Deborah A. Dawson ने लिखा है.
ये भी पढ़ें: Weak Memory: याददाश्त को कमजोर बना देते हैं ये 5 फूड, Focus भी बिगड़ जाता है, एक्सपर्ट का खुलासा
पुरुष और महिलाओं में इतने पेग का है अंतरहैवी ड्रिंकर बनने का पैमाना सिर्फ दिन के हिसाब से ही नहीं, बल्कि हफ्ते के हिसाब से भी होता है. रिपोर्ट कहती है कि पुरुषों को एक हफ्ते में 14 से 27 ड्रिंक से ज्यादा शराब नहीं पीनी चाहिए और महिलाओं में यह नंबर सिर्फ 7 से 13 ड्रिंक का ही है. इससे ज्यादा शराब पीना सेहत के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक होता है. हालांकि, हर व्यक्ति व क्षेत्र के हिसाब से यह पैमाना बदल सकता है.
Side Effects of Alcohol: शराब पीने के नुकसानNHS के मुताबिक, शराब एक खतरनाक कैमिकल है, जो शरीर के सभी अंगों पर असर डाल सकता है. जैसे-
ज्यादा शराब पीने से हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का खतरा हो सकता है.
शराब के साथ खाया जाने वाला अस्वस्थ खाना मधुमेह का कारण भी बन सकता है.
शराब आपके लिवर को नुकसान पहुंचाकर कई लिवर रोग व लिवर कैंसर का कारण बन सकता है.
Heavy Drinking करने से डिप्रेशन की समस्या हो सकती है.
शराब आपकी याददाश्त कमजोर कर सकता है और डिमेंशिया का कारण बन सकता है.
शराब के सेवन से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी हो सकता है.
इसके अलावा, शराब ना सिर्फ पारीवारिक कलेश व रिश्ते टूटने की मुख्य वजह बनती है, बल्कि शराब पीकर ड्राइव करने से एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: How to lose weight: सिर्फ 3 तरीकों से घट जाएगा वजन, बिना डाइटिंग बनेंगे Fat टू Fit



Source link

You Missed

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route

Scroll to Top