Health

how many hours gap should be between evening snacks and dinner | शाम के स्नैक्स और डिनर के बीच कितना होना चाहिए अंतर, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया सही जवाब



गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में खाने का खास ध्यान रखना चाहिए. प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद भी खान-पान पर विशेष फोकस करने की नसीहत देता है. खैर बच्चों की तरह खाकर कैसे वजन कम कर सकते हैं इस पर न्यूट्रिशनिस्ट डॉ अमित मिश्रा ने बात की. उन्होंने तीन सूत्र बताए जिससे रिजल्ट अच्छे आते हैं. खाने से परहेज या फिर डाइटिंग जैसी चीज इसमें शामिल नहीं है, बच्चों की तरह ऊंची कुर्सी पर बैठकर बिब भी नहीं लगाना है! डॉक्टर मिश्रा कहते हैं, “एक बच्चे से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि बिना किसी अनुभव के एक बच्चा हमें स्वस्थ रहने का रोडमैप दे सकता है.”
खाने के बीच गैप नहीं होना चाहिएसबसे पहले तो आपको दो डाइट्स के बीच में ज्यादा गैप नहीं लेना है. महज एक से तीन घंटे में कुछ ठोस और हेल्दी खाने की आदत डाल लेनी चाहिए. अंडे, पनीर या दही जैसे ठोस प्रोटीन स्रोत शामिल होने चाहिए, साथ ही साबुत अनाज जैसे रेशेदार कार्बोहाइड्रेट भी शामिल होने चाहिए. दिन की संतुलित शुरुआत के लिए इसमें फल या सब्ज़ियाँ शामिल करें.
दिन में हल्का भोजन करें तीन से चार घंटे बाद, सब्ज़ियों से बना सूप या सलाद लें. प्रोटीन में बीन्स और अनाज का शाकाहारी मिश्रण या मीट शामिल होना चाहिए. दोपहर में योजनाबद्ध तरीके से लिया गया छोटा-सा भोजन दोपहर के भोजन और रात के खाने के बीच के अंतराल को अच्छी तरह से फिल करता है, जिससे बाद में अत्यधिक भूख नहीं लगती.
शाम के स्नैक्स के 4 घंटे बाद खाना चाहिए न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक “यह एक छोटा लेकिन संतोषजनक विकल्प हो सकता है जैसे कि पनीर के साथ फल, हल्का एंट्री सलाद या प्रोटीन-मिश्रित स्मूदी.”रात का खाना स्मॉल स्नैक्स के लगभग चार घंटे बाद खाना चाहिए. पकी हुई सब्जियों की एक या दो सर्विंग और एक ताज़ा सलाद से शुरुआत बेहतर होता है.डॉक्टर कहते हैं, “सोया दूध या दही के साथ हाई फाइबर अन्न एक और विकल्प है, और कुछ गर्म के लिए, कोको या चाय आराम करने का एक शानदार तरीका हो सकता है. इसके अलावा दूध और केला भी डिनर के तौर पर लिया जा सकता है.”
चबाकर खाना चाहिए दूसरी सबसे जरूरी चीज खाते वक्त जल्दबाजी न करना है. ठीक वैसे जैसे बच्चे करते हैं. आराम से 10-15 मिनट खाने में लगाते हैं. व्यस्कों को भी ऐसा ही करना चाहिए. आयुर्वेद भी कहता है हर निवाले को चबाना चाहिए. एक्सपर्ट के अनुसार इसके पीछे एक साइकॉलजी भी है. असल में जल्दी-जल्दी खाने से आपके मस्तिष्क के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है कि आपका पेट भर गया है, जिसके परिणामस्वरूप आप ज्यादा खा सकते हैं.
भूख लगने पर ही खाना खाएं तीसरी और सबसे जरूरी बात कुछ भी खाने से बचें. खाना तभी खाएं जब भूखे हों इसलिए नहीं कि आप ऊब गए हैं या तनाव में हैं. डॉक्टर मिश्रा कहते हैं- “बच्चों की तरह, अपने शरीर के प्राकृतिक भूख संकेतों को सुनना जरूरी है.” छोटे अंतराल पर आहार, जल्दबाजी से बचना और मूड के हिसाब से नहीं भूख के हिसाब से खाना ही वजन कम करने के तीन अहम सूत्र हो सकते हैं. हालांकि किसी भी तरह की आदत को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लेनी चाहिए. वो इसलिए क्योंकि सबकी प्रकृति अलग-अलग होती है.
इनपुट-आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें



Source link

You Missed

Ludhiana police busts 'multi-state gangster-terror module'; accused critically injured in 'encounter'
Top StoriesNov 20, 2025

लुधियाना पुलिस ने ‘मल्टी-राज्य गैंगस्टर-तेरर मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया; आरोपी ‘मुठभेड़’ में गंभीर रूप से घायल हुए

लुधियाना पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पहले ही एक आतंकवादी मॉड्यूल का बusting कर लिया…

India aware of China supplying ships to Pakistan, strengthening our defence: Navy Vice Chief
Top StoriesNov 20, 2025

भारत को पता है कि चीन पाकिस्तान को जहाज दे रहा है, जिससे हमारी रक्षा मजबूत हो रही है: नौसेना के उप प्रमुख

भारतीय नौसेना की स्वदेशी निर्मित ASW-SWCs, पी-8आई पोजीडॉन और और UAVs/ड्रोन्स की श्रृंखला में 16 विमानों की योजनाबद्ध…

German Christmas market reopens almost one year after deadly car-ramming attack
WorldnewsNov 20, 2025

जर्मनी का एक बड़ा नाटकीय ईस्टर्न क्रिसमस बाजार लगभग एक साल बाद मारे गए कार रैमिंग हमले के बाद फिर से खुल गया है।

नई दिल्ली, 20 नवंबर 2025 – जर्मनी के मैग्डेबर्ग शहर में हाल ही में हुए कार-रैमिंग हमले के…

Scroll to Top